Move to Jagran APP

Share Market Close: कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन हरे निशान पर बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 405 अंक बढ़ा

Share Market Today कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ है। कच्चेतेल की कीमतों में नरमी देखने को मिली है। आज बैंकिंग और आईटी शेयर बढ़त के साथ बंद हुए हैं। सेंसेक्स चार्ट में आज लार्सन एंड टुब्रो टॉप- गेनर रहे। आज डॉलर के मुकाबले रुपया 3 पैसे गिरकर 83.27 पर बंद हुआ। (जागरण फाइल फोटो)

By AgencyEdited By: Priyanka KumariUpdated: Thu, 05 Oct 2023 04:23 PM (IST)
Hero Image
कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन हरे निशान पर बंद हुआ शेयर बाजार

पीटीआई, नई दिल्ली। वैश्विक कच्चे तेल की कीमतों में तेज सुधार के बीच पूंजीगत वस्तुओं, बैंकिंग और आईटी शेयरों में तेजी के बाद गुरुवार के सत्र में बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी से उछाल आया।

आज बीएसई सेंसेक्स 405.53 अंक या 0.62 प्रतिशत बढ़कर 65,631.57 पर बंद हुआ, जबकि व्यापक एनएसई निफ्टी 109.65 अंक या 0.56 प्रतिशत बढ़कर 19,545.75 पर पहुंच गया।

टॉप गेनर्स और लूजर्स स्टॉक

सेंसेक्स पैक में लार्सन एंड टुब्रो 2.35 फीसदी की बढ़त के साथ टॉप गेनर रहे। इसके बाद टाइटन, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, मारुति, महिंद्रा एंड महिंद्रा, इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक और एशियन पेंट्स रहे। वहीं, पावर ग्रिड, नेस्ले, एनटीपीसी, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और बजाज फाइनेंस के शेयर लाल निशान पर बंद हुए हैं।

वैश्विक बाजार का हाल

एशियाई बाजारों में, टोक्यो और हांगकांग हरे निशान में बंद हुए, जबकि सियोल निचले स्तर पर बंद हुआ। शंघाई में छुट्टी के कारण कारोबार बंद था। यूरोपीय बाजार मिश्रित रुख पर कारोबार कर रहे थे। बुधवार को अमेरिकी बाजार सकारात्मक क्षेत्र में बंद हुए।

वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.89 प्रतिशत गिरकर 85.05 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 4,424.02 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची।

कल लाल निशान पर बंद हुआ बाजार

बीते दिन बुधवार को बीएसई बेंचमार्क 286.06 अंक या 0.44 प्रतिशत की गिरावट के साथ 65,226.04 पर बंद हुआ। निफ्टी 92.65 अंक या 0.47 प्रतिशत फिसलकर 19,436.10 पर बंद हुआ।

रुपया में आई गिरावट

अमेरिकी मुद्रा यानी डॉलर में सुधार के बाद गुरुवार को रुपये ने शुरुआती बढ़त कम कर दी और डॉलर के मुकाबले 3 पैसे गिरकर 83.27 पर बंद हुआ। आज अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में, रुपया ग्रीनबैक के मुकाबले 83.21 पर खुला और इंट्रा-डे में 83.30 के निचले स्तर और 83.16 के उच्चतम स्तर को छू गया। अंत में यह 83.24 के पिछले बंद स्तर से 3 पैसे कम होकर 83.27 पर बंद हुआ।

वहीं, डॉलर इंडेक्स में डॉलर 0.01 प्रतिशत कम होकर 106.79 पर कारोबार कर रहा था।