Share Market में कोहराम: Sensex में 1200 अंक से ज्यादा की गिरावट, Nifty 2% टूटा; बैंक शेयरों पर दबाव
Share Market Trends सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली। बाजार सुबह खुलते ही धड़ाम हो गया। इस दौरान बैंकों के शेयरों पर काफी दबाव नजर आया। SBI भी लाल रंग के साथ कारोबार करता दिखा।
By Lakshya KumarEdited By: Updated: Mon, 14 Feb 2022 01:31 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली। बाजार सुबह खुलते ही धड़ाम हो गया। सेंसेक्स सुबह 56,720.32 अंक पर खुला था, जो पिछले 58,152.92 अंक के बंद से बहुत ज्यादा कम था। करीब 9:30 बजे बीएससी के 30 शेयरों वाले इंडेक्स सेंसेक्स की 29 कंपनियों के शेयर लाल निशान के साथ कारोबार कर रहे थे जबकि सिर्फ टीसीएस इकलौता ऐसा शेयर था, जो हरे रंग पर कारोबार करता दिखा।
इसके बाद, करीब 12:30 बजे सेंसेक्स में 1273.01 अंक की गिरावट दिखी, जिसके साथ ही यह 56,879.91 अंक पर दिखा। इस दौरान टीसीएस और सन फार्मा हरे रंग से साथ कारोबार करते दिखे जबकि बाकी सभी लाल रंग के साथ कारोबार कर रहे थे। बैंकों के शेयरों पर काफी दबाव नजर आया।वहीं, निफ्टी सुबह 17,076.15 अंक पर खुला था, जिसके बाद यह 16,916.55 अंक के सबसे निचले स्तर पर भी दर्ज किया गया। खबर लिखे जाने तक यह 353.45 अंक या 2.03 फीसदी की गिरावट के साथ 17,021.30 अंक पर कारोबार कर रहा था। टीसीएस और सन फार्मा यहां भी मुनाफे में कारोबार कर रहे थे।
इसके अलावा निफ्टी बैंक 1,099.85 या 2.86 फीसदी की गिरावट के साथ 37,417.40 अंक पर कारोबार करता दिखा। इसमें फेडरल बैंक सबसे ज्यादा घाटे में कारोबार कर रहा था, इसके बाद PNB, IDFC फर्स्ट बैंक, SBI और ICICI बैंक था। बता दें कि बैंकों के शेयरों पर यह दबाव तब देखने को मिला है, जब ABG Shipyard पर CBI ने बैंक धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।सीबीआई की शिकायत में शामिल फोरेंसिक ऑडिट के आंकड़ों के मुताबिक, ABG Shipyard पर आईसीआईसीआई बैंक का 70.89 अरब रुपया, आईडीबीआई बैंक का 36.34 अरब रुपया, भारतीय स्टेट बैंक का 29.25 अरब रुपया, बैंक ऑफ बड़ौदा का 16.14 अरब रुपया, पंजाब नेशनल बैंक का 12.44 अरब रुपया और इंडियन ओवरसीज बैंक का 12.28 अरब रुपया बकाया है।