Move to Jagran APP

Share Market: पहली तिमाही के नतीजों के बाद इन बैंक के शेयरों पर असर, बाजार बंद होने से पहले ही स्टॉक में उछाल

Stock Update आज दो बैंकों ने वित्त वर्ष 2024 के पहले तिमाही नतीजों का ऐलान किया है। नतीजों के ऐलान के बाद बैंको के शेयरों में बड़ा उछाल देखने को मिला है। कई एक्सपर्ट का मानना है कि कल भी बाजार नें इन बैंक के शेयरों में उछाल देखने को मिल सकती है। आइए जानते हैं कि इस तिमाही नतीजों में बैंकों का नेट इनकम कितना रहा है।

By Priyanka KumariEdited By: Priyanka KumariUpdated: Mon, 17 Jul 2023 07:02 PM (IST)
Hero Image
Share Market: पहली तिमाही के नतीजों के बाद इन बैंक के शेयरों पर बड़ा असर
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। इस महीने कई कंपनी और बैंक अपने तिमाही नतीजों का ऐलान कर रही है। आज कारोबारी हफ्ते के पहले दिन कई बैंक और कंपनी ने अप्रैल से जुलाई के तिमाही नतीजों का घोषणा की है। इसमें देश का सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक एचडीएफसी बैंक और सेंट्रल बैंक शामिल है। इन बैंक के नतीजों के ऐलान के बाद इनके शेयर में तेजी देखने को मिली है। आइए जानते हैं कि आज इनके शेयरों में कितनी बढ़त हुई है।

एचडीएफसी बैंक के शेयर

एचडीएफसी बैंक ने जून तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 29 प्रतिशत बढ़कर 12,370 करोड़ रुपये हो गया है। बैंक के नतीजों के ऐलान के बाद आज बाजार बंद होने से पहले इनके शेयर 2 प्रतिशत चढ़ गए।

बाजार बंद होने से पहले बीएसई पर बैंक का स्टॉक 2.07 प्रतिशत बढ़कर 1,679.20 रुपये पर पहुंच गया। वहीं, दिन के दौरान यह 2.23 प्रतिशत बढ़कर 1,682.05 रुपये पर पहुंच गया था। वहीं, एनएसई पर यह 2 फीसदी बढ़कर 1,678.35 रुपये पर पहुंच गया है। एचडीएफसी के स्टॉक में तेजी के बाद कंपनी मूल्यांकन 12,65,708.66 करोड़ रुपये हो गया। आज दिन के दौरान बीएसई पर कंपनी के 7.31 लाख शेयरों और एनएसई पर 2.46 करोड़ शेयरों का कारोबार हुआ।

एचडीएफसी के तिमाही नतीजे

एचडीएफसी बैंक का जून तिमाही में नेट प्रॉफिट 29 फीसदी बढ़ गया है। इसके बाद ये 12,370 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।

स्टैंडअलोन के आधार पर, प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक ने अप्रैल-जून अवधि में नेट प्रॉफिट 30 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 11,952 करोड़ रुपये की दर्ज की। कई रिपोर्ट के अनुसार ये अभी तक की सबसे ज्यादा वृद्धि है।

1 जुलाई 2023 को एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक का मर्जर हुआ था। इस तिमाही बैंक की नेट इनकम 21 फीसदी बढ़कर 23,599 करोड़ रुपये हो गई है। वहीं बैंक का नेट इंटरेस्ट मार्जिन भी 4.1 प्रतिशत तक बढ़ गया।

सेंट्रल बैंक के शेयर

सेंट्रल बैंक ने जून तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है। कंपनी ने इस तिमाही नेट प्रॉफिट में 78 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है। इस ऐलान के बाद बैंक के शेयर में 4 फीसदी का उछाल देखने को मिला है।

आज बीएसई पर बैंक के स्टॉक 4.02 फीसदी चढ़कर 31.59 रुपये पर बंद हुआ। वही, दिन के दौरान यह 7.30 प्रतिशत बढ़कर 32.59 रुपये पर पहुंच गया। एनएसई पर सेंट्रल बैंक के शेयर 3.45 प्रतिशत उछलकर 31.45 रुपये पर बंद हुआ। आज दिन के दौरान बीएसई पर कंपनी के 25.38 लाख शेयरों का कारोबार हुआ और एनएसई पर 3.8 करोड़ से अधिक शेयरों का कारोबार हुआ।

सेंट्रल बैंक के नतीजे

सरकारी स्वामित्व वाले सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने सोमवार को बताया कि इस तिमाही में नेट प्रॉफिट 78 फीसदी बढ़कर 418 करोड़ रुपये हो गया। वहीं एक साल पहले की अवधि में बैंक का नेट प्रॉफिट 235 करोड़ रुपये था। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने एक नियामक फाइलिंग में कहा कि इस तिमाही के दौरान नेट इनकम वित्त वर्ष 2023 में 6,357 करोड़ रुपये से बढ़कर 8,184 करोड़ रुपये हो गई। वहीं, बैंक द्वारा अर्जित ब्याज बढ़कर 7,225 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले जून तिमाही में 5,527 करोड़ रुपये था।