Dollar vs Rupee: डॉलर के मुकाबले तेजी के साथ बंद हुआ रुपया, 5 पैसे की हुई बढ़त
Stock Market Close आज बाजार बंद होने पर रुपये में बढ़त दर्ज की गई है। रुपया डॉलर के मुकाबले 5 पैसे बढ़ा है। गुरुवार को भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति के फैसले आने हैं। जिसके बाद बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।
By Priyanka KumariEdited By: Priyanka KumariUpdated: Wed, 07 Jun 2023 05:00 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Rupee vs Dollar: आज बाजार में रुपया डॉलर के मजबूत रहा। आज विदेशी बाजार में रुपया ने मजबूती के साथ ट्रेड किया। डॉलर के मुकाबले रुपया 5 पैसे बढ़कर 82.55 पर बंद हुआ।
इंटरबैंक फॉरन एक्सचेंज में, डॉलर के मुकाबले रुपया 82.56 पर खुला था, लेकिन बंद होते हुए रुपया 5 पैसे की बढ़त के साथ 82.55 पर बंद हुआ। दिन के दौरान में रुपये ने डॉलर के मुकाबले 82.46 के उच्च और 82.57 के निचले स्तर को छुआ। डॉलर सूचकांक 0.10 प्रतिशत गिरकर 104.02 पर आ गया।
क्रूड ऑयल की कीमत
कल डॉलर के मुकाबले रुपया में कारोबार सपाट रहा था। कल रुपया में 1 पैसे की मामूली बढ़त देखने को मिली थी। जिसके साथ रुपया 82.62 पर बंद हुआ।वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.51 प्रतिशत बढ़कर 76.68 डॉलर प्रति बैरल हो गया।
आज बाजार का कैसा रहा?
आज शेयर बाजार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 350.08 अंक या 0.56 प्रतिशत बढ़कर 63,142.96 अंक पर बंद हुआ और व्यापक एनएसई निफ्टी 127.40 अंक या 0.68 प्रतिशत बढ़कर 18,726.40 अंक पर पहुंच गया। एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) मंगलवार को 385.71 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।