Move to Jagran APP

Stock M-Cap: टॉप-10 में से 6 कंपनियों के एम-कैप में हुई भारी गिरावट, RIL को हुआ सबसे ज्यादा नुकसान

Share Market Update कल से नया कारोबारी हफ्ता शुरू हो जाएगा। अगर पिछले कारबारी हफ्ते की बात करें तो शेयर बाजार में जारी उतार-चढ़ाव के कारण बाजार की टॉप-10 फर्म में से 6 कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में भारी गिरावट देखने को मिला है। जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज के एम-कैप में भारी गिरावट आई। वहीं. चार कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में बढ़त देखने को मिली है।

By Agency Edited By: Priyanka Kumari Updated: Sun, 10 Nov 2024 11:59 AM (IST)
Hero Image
Stock M-Cap: पिछले हफ्ते 6 कंपनियों के एम-कैप में आई गिरावट
पीटीआई, नई दिल्ली। शेयर बाजार में बिकवाली भरे कारोबार का असर देखने को मिला। जी हां, स्टॉक मार्केट में हो रहे उतार-चढ़ाव भरे कारोबार से जहां एक तरफ निवेशकों को नुकसान का सामना करना पड़ रहा है तो वहीं दूसरी तरफ बाजार की टॉप-10 फर्म के एम-कैप पर भी इसका असर हुआ है।

पिछले सप्ताह शेयर बाजार की टॉप-10 कंपनियों में से 6 कंपनियों के एम-कैप में भारी गिरावट आई है। न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार 6 कंपनियों के एम-कैप में संयुक्त रूप से 1,55,721.12 करोड़ रुपये की गिरावट आई है। हालांकि. चार कंपनियों के एम-कैप में तेजी देखने को मिली है। पिछले हफ्ते रिलायंस इंडस्ट्रीज के एम-कैप में भारी गिरावट आई, जिसकी वजह से यह टॉप लूजर रहा।

इन कंपनियों के एम-कैप में हुई गिरावट

  • देश की सबसे बड़ी वैल्यूएशन वाली कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्यांकन में इस हफ्ते भारी गिरावट देखने को मिली। कंपनी का एम-कैप 74,563.37 करोड़ रुपये गिरकर 17,37,556.68 करोड़ रुपये हो गया।
  • भारती एयरटेल का बाजार मूल्यांकन 26,274.75 करोड़ रुपये घटकर 8,94,024.60 करोड़ रुपये हो गया।
  • आईसीआईसीआई बैंक का बाजार मूल्यांकन 22,254.79 करोड़ रुपये कम होकर अब 8,88,432.06 करोड़ रुपये हो गया है।
  • आईटीसी का बाजार पूंजीकरण 15,449.47 करोड़ रुपये घटकर 5,98,213.49 करोड़ रुपये रह गया।
  • भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का बाजार मूल्यांकन 9,930.25 करोड़ रुपये घटा। अब कंपनी का एम-कैप 5,78,579.16 करोड़ रुपये है।
  • हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 7,248.49 करोड़ रुपये कम होकर 5,89,160.01 करोड़ रुपये हो गया।

इन कंपनियों के एम-कैप में हुई बढ़त

इस हफ्ते टॉप-10 फर्म में से चार कंपनियों के एम-कैप में बढ़त हुई है। ये कंपनियां हैं-

  • टीसीएस का बाजार मूल्यांकन 57,744.68 करोड़ रुपये बढ़कर 14,99,697.28 करोड़ रुपये हो गया।
  • इन्फोसिस के एमकैप में 28,838.95 करोड़ रुपये जुड़कर 7,60,281.13 करोड़ रुपये हो गया है। भारतीय स्टेट बैंक का बाजार पूंजीकरण 19,812.65 करोड़ रुपये बढ़कर 7,52,568.58 करोड़ रुपये हो गया।
  • एचडीएफसी बैंक के एम-कैप में 14,678.09 करोड़ रुपये जुड़े, इसके बाद बैंक का बाजार मूल्यांकन 13,40,754.74 करोड़ रुपये हो गया।
यह भी पढ़ें: Investment Tips: 8-4-3 फॉर्मूला को फॉलो करके बन सकते हैं करोड़पति, सपने साकार होने में लगेगा केवल इतना समय

टॉप-10 फर्म की रैंकिंग

मार्केट कैपिटलाइजेशन के हिसाब से रिलायंस इंडस्ट्रीज देश की टॉप वैल्यूएशन वाली फर्म है। इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस, भारतीय स्टेट बैंक, आईटीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर और एलआईसी आते हैं।

यह भी पढ़ें: Share Market Crash के कारण आपको हो गया नुकसान! अब जल्दबाजी में आप न कर बैठें ये गलतियां