Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

सेंसेक्स ने पहली बार छुआ 83,000 का स्तर, निफ्टी का भी नया रिकॉर्ड; मालामाल हुए निवेशक

सेंसेक्स की 30 कंपनियों में भारती एयरटेल एनटीपीसी जेएसडब्ल्यू स्टील महिंद्रा एंड महिंद्रा अदाणी पो‌र्ट्स टेक म¨हद्रा लार्सन एंड टुब्रो टाटा स्टील भारतीय स्टेट बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक सबसे अधिक लाभ में रहे। प्रमुख कंपनियों में नेस्ले एकमात्र कंपनी रही जिसमें गिरावट रही। शेयर मार्केट के 2335 शेयरों में तेजी दर्ज की गई वहीं 1612 शेयर गिरकर बंद हुए।

By Agency Edited By: Suneel Kumar Updated: Thu, 12 Sep 2024 07:56 PM (IST)
Hero Image
निवेशकों की संपत्ति 6.59 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई।

पीटीआई, मुंबई। भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार को जोरदार तेजी आई। बीएसई सेंसेक्स दिन में कारोबार के दौरान पहली बार 83,000 के स्तर को लांघ गया। एनएसई निफ्टी भी अपने अब तक के उच्चतम स्तर पर बंद हुआ। विश्लेषकों के अनुसार, वैश्विक बाजारों में तेजी के बीच प्रमुख कंपनियों के शेयरों में लिवाली और विदेशी पूंजी प्रवाह से बाजार में तेजी आई। शेयर मार्केट की इस बहार में निवेशकों की संपत्ति 6.59 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई।

तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स कारोबार समाप्ति से पहले अच्छी लिवाली के चलते पहली बार 83,000 के पार पहुंच गया। सूचकांक कारोबार समाप्ति से एक घंटे पहले 1,593.03 अंक यानी 1.95 प्रतिशत उछलकर रिकॉर्ड 83,116.19 अंक पर पहुंच गया। अंत में यह 1,439.55 अंक यानी 1.77 प्रतिशत चढ़कर अपने अब तक के उच्चतम स्तर 82,962.71 पर बंद हुआ। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 470.45 अंक यानी 1.89 प्रतिशत के उछाल के साथ रिकॉर्ड 25,388.90 अंक पर बंद हुआ।

कारोबार के ज्यादातर समय खरीद-बिक्री हल्की रही। कारोबार के अंतिम एक-दो घंटों में सभी क्षेत्रों की प्रमुख कंपनियों के शेयरों में ताबड़तोड़ लिवाली से बाजार ऊपर चढ़ा।

अजित मिश्रा, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड

मानक सूचकांक कारोबार के दौरान 514.9 अंक चढ़कर रिकार्ड 25,433.35 अंक तक चला गया था। निफ्टी और सेंसेक्स मजबूती के साथ खुले और दोपहर तक एक दायरे में रहे। एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कास्पी, जापान का निक्की और हांगकांग का हैंगसेंग अच्छी बढ़त में रहे जबकि चीन का शंघाई कंपोजिट मामूली नुकसान में रहे। यूरोप के प्रमुख बाजारों में कारोबार के दौरान तेजी रही। बीएसई सेंसेक्स बुधवार को 398.13 अंक टूटा था जबकि एनएसई निफ्टी में 122.65 अंक की गिरावट आई थी।

नेस्ले गिरावट वाली इकलौती कंपनी

सेंसेक्स की 30 कंपनियों में भारती एयरटेल, एनटीपीसी, जेएसडब्ल्यू स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अदाणी पो‌र्ट्स, टेक म¨हद्रा, लार्सन एंड टुब्रो, टाटा स्टील, भारतीय स्टेट बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक सबसे अधिक लाभ में रहे। प्रमुख कंपनियों में नेस्ले एकमात्र कंपनी रही जिसमें गिरावट रही। शेयर मार्केट के 2,335 शेयरों में तेजी दर्ज की गई, वहीं 1,612 शेयर गिरकर बंद हुए। 122 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। 278 शेयरों ने अपने 52 सप्ताह के उच्चस्तर को छुआ, जबकि 36 शेयरों ने 52-सप्ताह के न्यूनतम स्तर को टच किया।

फेड के लिए कटौती का रास्ता साफ 

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वीके विजय कुमार ने कहा, 'अमेरिका में मुद्रस्फीति के आंकड़े बाजार के लिहाज से कुछ सकारात्मक रहे हैं। अगस्त में मुद्रास्फीति बढ़ने की रफ्तार धीमी होकर 2.5 प्रतिशत रही जो इससे पहले 2.9 प्रतिशत थी।'

उन्होंने कहा, 'इससे फेडरल रिजर्व के सितंबर में मौद्रिक नीति समीक्षा में नीतिगत दर में कमी का रास्ता साफ हुआ है। चूंकि मुख्य (कोर) मुद्रास्फीति 3.2 प्रतिशत पर ऊंची बनी हुई है, ऐसे में फेडरल रिजर्व सतर्क रह सकता है और संभवत: ब्याज दर में 0.50 प्रतिशत की कटौती नहीं करेगा और 0.25 प्रतिशत कटौती का विकल्प चुन सकता है।'

यह भी पढ़ें : Indian Economy: अमेरिका-चीन सब छूटेंगे पीछे, 2024 में सबसे तेजी से बढ़ेगी भारत की अर्थव्यवस्था