Move to Jagran APP

Dollar vs Rupee: डॉलर के मुकाबले फिसला रुपया, 29 पैसे की गिरावट के साथ बंद हुआ कारोबार

Stock Market Close आज बाजार बंद होने पर रुपये में गिरावट दर्ज की गई है। रुपया डॉलर के मुकाबले 29 पैसे गिर गया है। सऊदी अरब द्वारा तेल के रेट पर अपडेट देने के बाद आज विदेशी मुद्रा बाजार अस्थिर रहा।

By Priyanka KumariEdited By: Priyanka KumariUpdated: Mon, 05 Jun 2023 04:44 PM (IST)
Hero Image
Stock Market Close : डॉलर के मुकाबले रुपया फिसला
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Rupee vs Dollar: बाजार में रुपया आज डॉलर के कमजोर रहा और इसमें गिरावट देखने को मिली है। आज विदेशी बाजार में डॉलर ने मजबूती के साथ ट्रेड किया। डॉलर के मुकाबले रुपया 29 पैसे गिरकर 82.68 पर बंद हुआ।

इंटरबैंक फॉरन एक्सचेंज में, डॉलर के मुकाबले रुपया 82.47 पर खुला था, लेकिन बंद होते हुए रुपया 29 पैसे की गिरावट के साथ 82.68 पर बंद हुआ। दिन के दौरान में रुपये ने डॉलर के मुकाबले 82.45 के उच्च और 82.68 के निचले स्तर को छुआ।

पिछले हफ्ते रुपये का हाल

पिछले कारोबारी हफ्ते में (शुक्रवार को) रुपया डॉलर के मुकाबले 82.39 पर बंद हुआ था। वहीं, डॉलर 0.24 फीसदी बढ़कर 104.26 हो गया। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 1.62 प्रतिशत बढ़कर 77.36 डॉलर प्रति बैरल हो गया।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के रिसर्च एनालिस्ट दिलीप परमार के अनुसार, यूएस जॉब डेटा द्वारा समर्थित अमेरिकी डॉलर में उछाल के बाद क्षेत्रीय मुद्राएं कमजोर पड़ीं। इस बीच रुपये के लिए 14 मार्च के बाद से ये सबसे खराब दिन रहा। स्पॉट अमरीकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया को 82.22 पर मजबूत समर्थन और 82.95 पर प्रतिरोध है।

क्या हैं रुपये के स्थिर रहने की चुनौतियां?

सऊदी अरब द्वारा ओपेक+ शिखर सम्मेलन में उत्पादन में कटौती का वादा करने के कारण कच्चे तेल की कीमतों में कई महीनों के निचले स्तर से सुधार होने के बाद तेल आयातकों की ओर से डॉलर की मांग में बढ़ोतरी हुई। इस हफ्ते आरबीआई की बैठक से पहले अल्पकालिक अस्थिरता बढ़ने की उम्मीद है। आरबीआई की बैठक 6 जून से शुरू होगी।

आज बाजार का कैसा रहा हाल?

आज शेयर बाजार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 240.36 अंक या 0.38 प्रतिशत बढ़कर 62,787.47 अंक पर बंद हुआ। वहीं एनएसई निफ्टी 59.75 अंक या 0.32 प्रतिशत बढ़कर 18,593.85 अंक पर पहुंच गया। एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) शुक्रवार ने 658.88 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

इस बीच भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 4.339 बिलियन अमरीकी डॉलर घटकर 589.138 बिलियन अमरीकी डॉलर हो गया। भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को कहा कि पिछले हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार 6.052 बिलियन अमरीकी डॉलर घटकर 593.477 बिलियन अमरीकी डॉलर हो गया था।