Share Market: तिमाही नतीजों का शेयर बाजार पर असर, REC के स्टॉक में तेजी तो इस कंपनी के शेयर गिरे
Share Market कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन शेयर बाजार में कई कंपनी के स्टॉक में तेजी देखने को मिली है। इसी के साथ कई शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। इस महीने कई कंपनी ने अपने पहले तिमाही नतीजों का ऐलान कर दिया है। इसके बाद कंपनी के शेयर में उतार-चढ़ाव जारी है। आज कौन-सी कंपनी के शेयर में कितनी बढ़त और गिरावट हुई है?
By Priyanka KumariEdited By: Priyanka KumariUpdated: Thu, 27 Jul 2023 01:50 PM (IST)
नई दिल्ली,बिजनेस डेस्क। Stock Update: आज शेयर बाजार में कई कंपनी के शेयर में उतार-चढ़ाव जारी है। कंपनी के तिमाही नतीजों के ऐलान के बाद कंपनी के शेयर में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। आइए,जानते हैं कि आज कौन-सी कंपनी के शेयर में बढ़त और गिरावट देखने को मिली है।
आरईसी लिमिटेड के शेयर
गुरुवार को शुरुआती कारोबार में आरईसी लिमिटेड के शेयरों में 7 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी हुई। कंपनी ने एक दिन पहले अपने तिमाही नतीजों का ऐलान किया है। इस तिमाही कंपनी का नेट प्रॉफिट में 21 फीसदी बढ़ गया है। अब कंपनी का नेट प्रॉफिट 2,968.05 करोड़ रुपये हो गया है।
खबर लिखते वक्त आरईसी लिमिटेड के शेयर 13.75 अंक बढ़कर 187.30 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। भारतीय शेयर बाजार के दोनों सूचकांक में कंपनी के शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।
कंपनी ने बीएसई फाइलिंग में कहा कि एक साल पहले इसी अवधि में कंपनी का मुनाफा 2,454.16 करोड़ रुपये था।
चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में आरईसी की कुल इनकम बढ़कर 11,091.77 करोड़ रुपये हो गई है। ये एक साल पहले की समान अवधि में 9,506.06 करोड़ रुपये थी। आरईसी बोर्ड ने 2023-24 के लिए 10 रुपये प्रति शेयर पर 3 रुपये के फाइनल डिविडेंड को मंजूरी दे दी।