'मोदी लहर' में गुजराती कंपनियों ने लगाई मुनाफे की डूबकी
लोक सभा चुनाव में 'मोदी की लहर' की चर्चा का फायदा किसी और हो न हो लेकिन गुजराती कंपनियों को हो रहा है। इस लहर में गुजरात स्थित कंपनियों के शेयरों में जोरदार तेजी आ रही है। गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को सात माह पहले भाजपा ने अपना प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया था। उसके बाद से गुजरात क
By Edited By: Updated: Mon, 14 Apr 2014 03:53 PM (IST)
नई दिल्ली। लोक सभा चुनाव में 'मोदी की लहर' की चर्चा का फायदा किसी और हो न हो लेकिन गुजराती कंपनियों को हो रहा है। इस लहर में गुजरात स्थित कंपनियों के शेयरों में जोरदार तेजी आ रही है। गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को सात माह पहले भाजपा ने अपना प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया था। उसके बाद से गुजरात की कंपनियों के शेयर तीन गुना तक चढ़ चुके हैं।
शेयर कीमतों के विश्लेषण के मुताबिक, 13 सितंबर को मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद गुजरात में परिचालन कर रही विभिन्न कंपनियों व विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत अडाणी समूह की कंपनियों के शेयरों में जोरदार उछाल देखने को मिली है। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि गुजरात की कंपनियों के शेयरों में इस उम्मीद में उछाल आई है कि अंतत: मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे। हालांकि, कुछ विश्लेषकाें ने चेताया है कि यदि ऐसा नहीं होता है तो इन कंपनियों के शेयरों में जोरदार गिरावट आ सकती है। अडाणी समूह की प्रमुख कंपनी अडाणी इंटरप्राइजेज का शेयर 13 सितंबर को 141.20 रुपये था, जो 11 अप्रैल, 2014 को 437.5 रुपये का हो चुका है। बंबई शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार इसी तरह अडाणी पावर के शेयर में इस दौरान 52.62 फीसद व अडाणी पोर्ट्स में 42.54 फीसद की तेजी आई है। जिन अन्य कंपनियों के शेयरों ने निवेशकों को आकर्षित किया है उनमें अरविंद लिमिटेड का शेयर दोगुना हो गया है। इस दौरान गुजरात पिपावाव पोर्ट का शेयर 91.93 फीसद, गुजरात खनिज विकास निगम का शेयर 53.46 फीसद व कैडिला का 45.49 फीसद चढ़ा। इन सात माह में टॉरेंट पावर के शेयर में 45.4 प्रतिशत, गुजरात स्टेट पेट्रोनेट में 37.57 प्रतिशत व गुजरात अल्कलीज में 30.82 प्रतिशत का उछाल आया।
ऑगमेंट फाइनैंशल सर्विसेज के सीईओ व संस्थापक गजेंद्र नागपाल ने कहा, 'उम्मीद जताई जा रही है कि यदि मोदी प्रधानमंत्री बनते हैं, तो इससे गुजरात की कंपनियां लाभ की स्थिति में होंगी।' जापानी ब्रोकरेज कंपनी नोमूरा का मानना है कि मोदी की अगुवाई में नई सरकार बनने पर शेयर बाजार में 10 फीसद का उछाल आएगा। समीक्षाधीन अवधि में बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 14.67 फीसद चढ़कर 22,628.96 अंक पर पहुंच गया है। पढ़ें : मोदी के पास नहीं है कोई गाड़ी और जमीन, जेब में कैश 29700