Move to Jagran APP

Petrol-Diesel की कीमतों में हुई कटौती के बाद गिर गए तेल कंपिनयों के शेयर

भारत सरकार ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की कटौती की है। मई 2022 के बाद आज राष्ट्रीय स्तर पर इनकी कीमतों में संशोधन किया गया है। पेट्रोल-डीजल की नई कीमतों के बाद आज तेल कंपनियों के शेयर में गिरावट देखने को मिली है। ऑयल मार्केटिंग कंपनी जैसे IOC BPCL HPCL आज लाल निशान पर कारोबार कर रही है।

By Agency Edited By: Priyanka Kumari Updated: Fri, 15 Mar 2024 12:37 PM (IST)
Hero Image
गिर गए तेल कंपिनयों के शेयर (जागरण फोटो)
पीटीआई, नई दिल्ली। आज सुबह 6 बजे से पेट्रोल-डीजल की नई दरें लागू हो गई हैं। मई 2022 के बाद पहली बार पेट्रोल-डीजल की कीमतों में संशोधन किया गया है। सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर।

फ्यूल प्राइस में हुई कटौती के बाद आज तेल कंपिनयों के शेयर में गिरावट देखने को मिली है। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन, बीपीसीएल और एचपीसीएल के शेयर आज गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।

बीएसई पर हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) का शेयर 8.10 प्रतिशत गिरकर 459.60 रुपये पर आ गया। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC) के शेयर 6.80 प्रतिशत गिरकर 158.40 रुपये पर और भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) के शेयर 6.37 प्रतिशत गिरकर 570.20 रुपये पर आ गए।

राज्य के स्वामित्व वाले ईंधन खुदरा विक्रेताओं की मूल्य अधिसूचना में कहा गया है कि राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल की कीमत अब 94.72 रुपये प्रति लीटर होगी, जो पहले 96.72 रुपये प्रति लीटर थी, जबकि डीजल की कीमत अब 89.62 रुपये के बजाय 87.62 रुपये प्रति लीटर होगी।

खबर लिखते वक्त सेंसेक्स 529 अंक या 0.72 प्रतिशत की गिरावट के साथ 72,568.28 पर कारोबार कर रहा था।

यह भी पढ़ें- कल से बंद हो जाएगा Paytm Payment Bank, बैंक से जुड़ी सुविधाओं के लिए आज है आखिरी दिन, जानें क्या चलेगा क्या नहीं