रिलायंस ग्रुप का यह शेयर बना रॉकेट, सिर्फ 52 रुपये है भाव; डिज्नी के साथ मर्जर डील का दिखा असर
रिलायंस और डिज्नी की मर्जर डील के बाद 120 टीवी चैनलों और दो स्ट्रीमिंग सेवाओं के साथ नई यूनिट देश की सबसे बड़ी मनोरंजन कंपनी बन जाएगी। इसमें रिलायंस ही हिस्सेदारी 63.16 फीसदी और वॉल्ट डिज्नी की 36.84 फीसदी होगी। नई कंपनी के बोर्ड में 10 लोग रहेंगे जिसमें रिलायंस के 5 डिज्नी के 3 और 2 इंडिपेंडेंट डायरेक्टर होंगे।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) और वॉल्ट डिज्नी की मीडिया यूनिट के मर्जर पर अपनी मुहर लगा दी है। इससे रिलायंस ग्रुप की कंपनी TV18 Broadcast Ltd के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। यह 10 फीसदी के उछाल के साथ 52.70 रुपये पर पहुंच गया।
क्या है रिलायंस और डिज्नी
अरबपति कारोबारी मुकेश अंबानी के मालिकाना हक वाली वायकॉम18 और वॉल्ट डिज्नी की स्टार इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (SIPL) के बीच मर्जर का एलान इस साल की शुरुआत में हुआ था। इस मर्जर से बनने वाली यूनिट देश की सबसे बड़ी मीडिया कंपनी होगी। हालांकि, सीसीआई ने शुरुआत में कुछ पहलुओं पर चिंता जताई थी, लेकिन दोनों कंपनियों ने प्रस्तावित संशोधन की बात कही, जिस पर आयोग राजी हो गया।
सीसीआई की चिंता क्या थी?
सीसीआई का कहना था कि रिलायंस और डिज्नी की डील के बाद बनने वाली यूनिट का भारत में अधिकांश टीवी प्रसारण अधिकारों पर नियंत्रण हो जाएगा। उसकी चिंता खासकर क्रिकेट वाले प्रसारण अधिकारों पर थी। सीसीआई का मानना था कि इससे विज्ञापनदाताओं का नुकसान होगा। हालांकि, रिलायंस और डिज्नी ने सीसीआई को भरोसा दिलाया कि वे मनमाने तरीके से विज्ञापन का दाम नहीं बढ़ाएंगे।मर्जर के बाद नई यूनिट कैसी होगी?
रिलायंस और डिज्नी की डील के बाद 120 टीवी चैनलों और दो स्ट्रीमिंग सेवाओं के साथ नई यूनिट देश की सबसे बड़ी मनोरंजन कंपनी बन जाएगी। इसमें रिलायंस ही हिस्सेदारी 63.16 फीसदी और वॉल्ट डिज्नी की 36.84 फीसदी होगी। नई कंपनी के बोर्ड में 10 लोग रहेंगे, जिसमें रिलायंस के 5, डिज्नी के 3 और 2 इंडिपेंडेंट डायरेक्टर होंगे। मर्जर की प्रक्रिया इस साल के आखिर तक खत्म होने की उम्मीद है। नई यूनिट की चेयरपर्सन रिलायंस की नीता अंबानी और वाइस चेयरपर्सन वॉल्ट डिज्नी के पूर्व एग्जीक्यूटिव उदय शंकर होंगे।TV18 Broadcast के शेयर
टीवी18 ब्रॉडकास्ट लिमिटेड के शेयरों में काफी समय से सुस्ती चल रही थी। पिछले 6 महीने में इसने करीब 12 फीसदी का नेगेटिव रिटर्न दिया है। एक साल में इससे निवेशकों को करीब 9 फीसदी का मुनाफा हुआ है। वहीं, पांच साल टीवी18 ब्रॉडकास्ट लिमिटेड ने लगभग 160 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है। अब देखने वाली बात यह रहेगी कि रिलायंस और डिज्नी की डील के बाद आगे TV18 Broadcast का प्रदर्शन कैसा रहेगा।
(यह आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए लिखा गया है। कोई भी निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें)