सरकारी शिपिंग कंपनी का 70 फीसदी बढ़ा मुनाफा, सोमवार को शेयरों में दिख सकता है एक्शन
SCI के शेयरों में बजट के बाद से ही सुस्ती देखी जा रही है। सरकार ने SCI को लेकर विनिवेश का एलान किया था लेकिन बजट में इसे लेकर कोई ठोस एलान नहीं हुआ। इससे SCI के शेयरों ने बजट से पहले का लाभ भी गंवा दिया। शुक्रवार को कंपनी के शेयर 257.95 रुपये पर बंद हुए। अब अच्छे नतीजों से सोमवार को शेयर एक्शन में दिख सकते हैं।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की शिपिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (SCI) ने तिमाही नतीजों का एलान कर दिया है। वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में कंपनी के मुनाफे 69.9 फीसदी का जोरदार उछाल आया है। यह 291.5 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एक साल पहले की समान अवधि में SCI का मुनाफा 171.6 करोड़ रुपये था।
रेवेन्यू में बड़ा उछाल
जून तिमाही में SCI का रेवेन्यू 26.2 फीसदी बढ़कर 1,514.3 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एक साल पहले समान तिमाही में कंपनी की आय 1,200.1 करोड़ रुपये थी। वहीं, EBITDA की बात करें, तो यह सालाना आधार पर 363 करोड़ रुपये से बढ़कर 509.7 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। EBITDA मार्जिन साल दर साल 30.3 फीसदी से बढ़कर 33.7 फीसदी पर पहुंच गया।
यह भी पढ़ें : मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में 69 फीसदी बढ़ा FDI; मोबाइल के आयात पर निर्भरता घटी, निर्यात में बड़ा उछाल
SCI के शेयरों का हाल
SCI के शेयरों में बजट के बाद से ही सुस्ती देखी जा रही है। सरकार ने SCI को लेकर विनिवेश का एलान किया था, लेकिन बजट में इसे लेकर कोई ठोस एलान नहीं हुआ। इससे SCI के शेयरों ने बजट से पहले का लाभ भी गंवा दिया। शुक्रवार को कंपनी के शेयर 0.058 फीसदी की गिरावट के साथ 257.95 रुपये पर बंद हुए।
अगर पिछले 6 महीने की बात करें, तो SCI ने 10 फीसदी से अधिक रिटर्न दिया है। वहीं, एक साल में निवेशकों को कंपनी से 158.47 फीसदी का मुनाफा हुआ है। कंपनी का एक साल का उच्चतम स्तर 384.20 रुपये है। वहीं, इसने एक साल में 99.10 रुपये का स्तर छुआ है।