100 रुपये पर आया IPO, 311 पर हुई लिस्टिंग; एक ही दिन में निवेशकों को 211 फीसदी का मुनाफा
शिवालिक पावर कंट्रोल का IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 24 जून से 26 जून तक के लिए खुला था। इश्यू 250 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ। कंपनी ने IPO में 64.32 लाख फ्रेश शेयर बेचे। जिन भी आईपीओ निवेशकों को अलॉटमेंट मिला उनकी लिस्टिंग पर चांदी हो गई। शिवालिक का आईपीओ 311 रुपये पर लिस्ट हुआ। इसका मतलब कि आईपीओ निवेशकों को 211 फीसदी का बंपर रिटर्न मिला है।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। शिवालिक पावर कंट्रोल के आईपीओ (Shivalic Power Control IPO Listing) ने बंपर रिटर्न देकर निवेशकों को मालामाल कर दिया है। इसका आईपीओ 100 रुपये के इश्यू प्राइस पर आया था और लिस्टिंग 311 रुपये पर हुई। इसका मतलब कि आईपीओ निवेशकों को 211 फीसदी का बंपर रिटर्न मिला है।
शिवालिक पावर का IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 24 जून से 26 जून तक के लिए खुला था। इश्यू 250 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ। कंपनी ने IPO में 64.32 लाख फ्रेश शेयर बेचे। वह IPO से मिली रकम का इस्तेमाल अन्य कंपनियों को खरीदने के लिए करेगी। साथ ही, पूंजीगत व्यय समेत दूसरे कामकाजी खर्च भी देखे जाएंगे।
क्या करती है शिवालिक पावर
शिवालिक पावर कंट्रोल LT और HT इलेक्ट्रिक पैनल बनाती है। इनका इस्तेमाल टांसफार्मर और जनरेटर जैसे विद्युत उपकरणों में किया जाता है। शिवालिक ट्रेक्नोलॉजी ड्रिवन कंपनी है, जो पिछले दो दशक से बिजनेस कर रही है। इसका क्वालिटी, डिजाइन और प्रोडक्ट डेवलपमेंट पर दमदार पकड़ है।
शिवालिक के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में पीसीसी पैनल्स, आईएमसीसी पैनल्स, स्मार्ट पैनल्स, एमसीसी पैनल्स, डीजी सिंक्रनाइजेशन पैनल्स और आउटडोर पैनल्स जैसी चीजें भी शामिल हैं। इसके प्रोडक्ट नेपाल, बांग्लादेश, युंगाडा, केन्या, नाइजीरिया और अल्जीरिया समेत 15 से अधिक देशों में निर्यात होते हैं।
कैसे है कंपनी की वित्तीय सेहत?
शिवालिक की वित्तीय सेहत लगातार बेहतर हो रही है। पिछले तीन साल से इसके मुनाफे में जोरदार ग्रोथ देखी जा रही है। वित्त वर्ष 2021 में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 67.28 लाख रुपये रहा। वित्त वर्ष 2022 में यह 1.75 करोड़ रुपये और फिर वित्त वर्ष 2023 में 7.16 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू सालाना 25 फीसदी से अधिक की चक्रवृद्धि दर (CAGR) से बढ़कर 82.69 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
अगर सिर्फ पिछले वित्त वर्ष यानी 2023-24 की बात करें, इसकी अप्रैल-दिसंबर तिमाही में शिवालिक को 7.60 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ। वहीं रेवेन्यू 63.79 करोड़ रुपये रहा।(यह निवेश की सलाह नहीं है। कोई भी इनवेस्टमेंट करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें)यह भी पढ़ें : शार्क टैंक वाली नमिता थापर की एमक्योर फार्मा ला रही IPO, जानिए प्राइस बैंड से लेकर GMP तक पूरी डिटेल