Saraswati Saree IPO : सब्सक्रिप्शन के लिए खुला सरस्वती साड़ी का आईपीओ, क्या पैसे लगाने चाहिए?
सरस्वती साड़ी ने आईपीओ से 160.02 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है। उसने प्राइस बैंड 152-160 रुपये तय किया है। न्यूनतम लॉट साइज 90 शेयरों का है। इसका मतलब कि आपको सरस्वती साड़ी का आईपीओ खरीदने के लिए अपर प्राइस बैंड के हिसाब से कम से कम 14400 रुपये का निवेश करना होगा। कंपनी 104 करोड़ रुपये के नए शेयर इश्यू करेगी।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। सरस्वती साड़ी डिपोट (Saraswati Saree Depot) का आईपीओ सोमवार (12 अगस्त) से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया। साड़ी, कुर्ती, लहंगा और अन्य एथनिक वियर कपड़ों की बिजनेस-टु-बिजनेस (B2B) यानी थोक बिक्री करने वाली सरस्वती साड़ी के आईपीओ को 14 अगस्त तक सब्सक्राइब किया जा सकेगा।
कितना है सरस्वती साड़ी का प्राइस बैंड?
सरस्वती साड़ी ने आईपीओ से 160.02 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है। उसने प्राइस बैंड 152-160 रुपये तय किया है। न्यूनतम लॉट साइज 90 शेयरों का है। इसका मतलब कि आपको सरस्वती साड़ी का आईपीओ खरीदने के लिए अपर प्राइस बैंड के हिसाब से कम से कम 14,400 रुपये का निवेश करना होगा। कंपनी 104 करोड़ रुपये के नए शेयर इश्यू करेगी। वहीं, 56.02 करोड़ रुपये के शेयर ऑफर-फॉर-सेल (OFS) होंगे।
क्या करती है सरस्वती साड़ी
सरस्वती साड़ी की नींव 1966 में पड़ी थी। यह महिलाओं के कपड़े की थोक बिक्री सेगमेंट में प्रमुख खिलाड़ी है। कंपनी साड़ी के अलावा कुर्तियां, ड्रेस मैटेरियल, ब्लाउज पीस, लहंगे, बॉटम्स आदि का भी थोक व्यापार करती है। इसकी कुल आय में साड़ी बिक्री की हिस्सेदारी 90 फीसदी है। वित्त वर्ष 2023 में कंपनी ने 15,000 से अधिक ग्राहकों का ऑर्डर पूरा किया और इसकी बिक्री का आंकड़ा 600 करोड़ रुपये को पार कर गया।