Move to Jagran APP

Multibagger Stocks: 20 हजार को बनाया एक करोड़; रिटर्न देने के तोड़े सारे रिकॉर्ड; लगातार लग रहा अपर सर्किट

श्री अधिकारी ब्रदर्स (sri adhikari brothers share)। इसमें लगातार अपर सर्किट ही लग रहा है। इसके चलते एक्सचेंजों ने श्री अधिकारी ब्रदर्स के शेयर की सर्किट लिमिट घटाकर 2 फीसदी कर दी। इसका मतलब है कि यह स्टॉक अब एक दिन में 2 फीसदी से ज्यादा घट या बढ़ नहीं सकता। फिर भी श्री अधिकारी ब्रदर्स के शेयरों की रफ्तार नहीं थम रही।

By Jagran News Edited By: Suneel Kumar Updated: Tue, 17 Sep 2024 02:18 PM (IST)
Hero Image
पिछले एक महीने में श्री अधिकारी ब्रदर्स करीब 52 फीसदी का रिटर्न दे चुका है।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। शेयर मार्केट में इन बजाज हाउसिंग फाइनेंस की धूम है। इसने पहले आईपीओ निवेशकों का पैसा लिस्टिंग पर डबल किया और फिर लगातार दो दिन 10-10 फीसदी का अपर सर्किट लगा। लेकिन, बजाज हाउसिंग ने निवेश को सिर्फ ढाई गुना किया। लेकिन, एक ऐसा शेयर है, जिसने पिछले एक साल में रिटर्न के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। एक साल पहले आपने इस शेयर सिर्फ 20 हजार रुपये भी लगाए होते, तो आज आप करोड़पति होते।

यह शेयर है श्री अधिकारी ब्रदर्स (sri adhikari brothers share)। इसमें लगातार अपर सर्किट ही लग रहा है। इसके चलते एक्सचेंजों ने श्री अधिकारी ब्रदर्स के शेयर की सर्किट लिमिट घटाकर 2 फीसदी कर दी। इसका मतलब है कि यह स्टॉक अब एक दिन में 2 फीसदी से ज्यादा घट या बढ़ नहीं सकता। इसका शेयर मंगलवार को 2 फीसदी उछल कर 718.80 रुपये पर पहुंच गया। पिछले एक महीने में यह शेयर करीब 52 फीसदी का रिटर्न दे चुका है।

श्री अधिकारी ब्रदर्स ने तोड़े सारे रिकॉर्ड

श्री अधिकारी ब्रदर्स ने रिटर्न देने के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। यह शेयर दिसंबर 2023 में 1 रुपये के आसपास था। यहां तक जनवरी 2024 में भी इसकी कीमत 4 रुपये के करीब थी। वहां से इसने जो रफ्तार पकड़ी, वो अभी भी थमने का नाम नहीं ले रही। अगर आपने इस साल की शुरुआत में भी श्री अधिकारी ब्रदर्स के शेयर में 1 लाख रुपये लगाए होते, तो आज उसकी वैल्यू करीब 24,686.21 फीसदी बढ़कर लगभग 2.5 करोड़ रुपये हो गई होती।

पिछले एक साल के रिटर्न की बात करें, तो श्री अधिकारी ब्रदर्स ने करीब 55,192.31 फीसदी का हैरतंगेज रिटर्न दिया है। इसका मतलब है कि अगर आपने एक साल पहले 1 लाख रुपये के शेयर खरीदे होते, तो आज उसकी वैल्यू करीब 5.5 करोड़ रुपये होती। वहीं, अगर आपने एक साल पहले सिर्फ 20,000 हजार रुपये का भी निवेश किया होता, तो आज उसकी वैल्यू करीब 1.1 करोड़ रुपये होती और आप करोड़पति बन गए होते।

क्या करती है श्री अधिकारी ब्रदर्स

श्री अधिकारी ब्रदर्स टेलीविजन नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड मुंबई स्थित एक टेलीविजन नेटवर्क कंपनी है। श्री अधिकारी ब्रदर्स ने 1990 के दशक में दूरदर्शन, स्टार प्लस और अन्य टेलीविजन चैनलों के लिए टीवी सीरियल बनाए। उन्होमने 1999 में अपना कॉमेडी चैनल शुरू किया, सब टीवी। इस पर कॉमेडी सर्कस जैसे शो आते थे, जिन्होंने हास्य जगत को कपिल शर्मा और सुदेश लहरी जैसे बड़े नाम दिए।

हालांकि, श्री अधिकारी ब्रदर्स ने 6 साल बाद सब टीवी को सोनी पिक्चर्स नेटवर्क इंडिया को बेच दिया गया। उन्होंने 2013 में एक हिंदी एंटरटेनमेंट चैनल लॉन्च किया, दबंग। हालांकि इसे 2016 में पूरी तरह से भोजपुरी मूवी चैनल बना दिया गया। उन्होंने 2022 में एक मराठी मनोरंजन चैनल के रूप में माईबोली लॉन्च किया, लेकिन बाद में इसे एक म्यूजिक चैनल में बदल दिया।

(यह आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए लिखा गया है। शेयर मार्केट में निवेश जोखिमों के अधीन होता है। कोई भी निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।)