Move to Jagran APP

अपने इस नए फंड के जरिए सूक्ष्म उद्दोगों को बढ़ावा देगी SIDBI

1990 में अपने गठन के बाद से ही सिडबी ने अपने एकीकृत अभिनव और समावेशी दृष्टिकोण के जरिए से समाज के हर एक स्तर पर नागरिकों के जीवन को प्रभावित किया है। इस संस्था ने प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से सूक्ष्म और लघु उद्यमियों के जीवन को प्रभावित किया है।

By Abhishek PoddarEdited By: Updated: Fri, 06 Aug 2021 07:04 PM (IST)
Hero Image
स्मॉल इंडस्टरीज डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया (SIDBI)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Small Industries Development Bank of India  (SIDBI) ने फॉरेन कॉमनवेल्थ और डेवेलपमेंट ऑफिस यूनाइटेड किंगडम की पार्टनरशिप में, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग के प्रचार और विकास में लगे हुए प्रमुख संस्थाओं के साथ मिल कर Swavalamban Challenge Fund लॉन्च किया है। चैलेंज फंड एक प्रकार का ऐसा फंड है जो कि किसी खास उद्देश्यों के लिए संस्थाओं के बीच प्रतिस्पर्धा के लिए फंड का आवंटन करता है। उदाहरण के तौर पर किसी आइडिया को आगे बढ़ाने के लिए फंड की जरूरत है, तो उसे चैलेंज फंड के द्वारा सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। बाद में इसे अन्य देनदारों या वित्तीय सहायता के द्वारा आगे भी बढ़ाया जा सकता है।

इसके साथ ही SCF के द्वारा देश में उद्यमिता की संस्कृति को बढ़ावा देने के अलावा उन गैर-लाभकारी संगठनों,शैक्षणिक संस्थानों और सामाजिक स्टार्टअप्स को वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी, जो स्थायी आजीविका, वित्तीय समावेशन और वित्तीय सेवाओं की पहुंच पर ध्यान देते हैं। देश में उद्यमिता की संस्कृति को बढ़ावा देने के अलावा यह वित्तीय समावेशन, और वित्तीय सेवाओं तक पहुंच भी उपलब्ध कराएगा। महिला सशक्तिकरण, वित्तीय साक्षरता, जिम्मेदार व्यवसाय जैसे आजिविका के छह विषयों पर पात्र संस्थाएं इसके लिए अपना आवेदन प्रस्ताव प्रस्तुत कर सकती हैं।

SCF को डिजिटल पोर्टल https://scf.udyamimitra.in के साथ सूक्ष्म और मध्यम उद्योग मंत्रालय के सचिव B.B स्वैन के द्वारा MSME के ​​विकास आयुक्त D.K सिंह और CMD के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक शिवसुब्रमण्यम रमन की उपस्थिति में लॉन्च किया गया।

SIDBI के बारे में

1990 में अपने गठन के बाद से ही SIDBI ने अपने एकीकृत, अभिनव और समावेशी दृष्टिकोण के जरिए से समाज के हर एक स्तर पर नागरिकों के जीवन को प्रभावित किया है। इस संस्था ने प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से सूक्ष्म और लघु उद्यमियों के जीवन को प्रभावित किया है, फिर चाहे वे घरेलू और छोटे स्तर के व्यवसायी रहे हों या सूक्ष्म स्तर के व्यवसायी। सिडबी 2.0 संस्था अपने साथ नई समावेशी विचार को साथ लेकर आगे बढ़ रही है।