385 रुपये का शेयर 445 पर हुआ लिस्ट, करीब 16 प्रतिशत प्रीमियम पर लिस्ट हुआ Signature Global का शेयर
सिग्नेचर ग्लोबल (इंडिया) के शेयर बुधवार को लगभग 16 प्रतिशत बढ़कर लिस्ट हुआ। कंपनी ने आईपीओ का प्राइस 385 रुपये रखा था। सिग्नेचर ग्लोबल (इंडिया) के शेयर बीएसई पर आज के आईपीओ मूल्य से 15.58 फीसदी अधिक यानी 445 रुपये पर खुले जिसके बाद कंपनी का शेयर 17.16 फीसदी बढ़कर 451.10 रुपये पर पहुंच गए। पढ़िए क्या है पूरी खबर।
By AgencyEdited By: Gaurav KumarUpdated: Wed, 27 Sep 2023 01:09 PM (IST)
नई दिल्ली, एजेंसी: रियल एस्टेट कंपनी सिग्नेचर ग्लोबल (इंडिया) का शेयर बुधवार को 385 रुपये के आईपीओ प्राइस के मुकाबले लगभग 16 प्रतिशत प्रीमियम के साथ लिस्ट हुआ।
कितना है शेयर प्राइस?
सिग्नेचर ग्लोबल (इंडिया) का स्टॉक आज बीएसई पर आईपीओ प्राइस से 15.58 प्रतिशत अधिक 445 रुपये पर शुरू हुआ और बाद में कंपनी का शेयर 17.16 फीसदी उछलकर 451.10 रुपये पर पहुंच गया।
एनएसई पर कंपनी का स्टॉक 15.32 प्रतिशत की उछाल के साथ 444 रुपये पर लिस्ट हुआ। कंपनी का एमकैप 6,280.83 करोड़ रुपये है।
क्या था आईपीओ ऑफर?
सिग्नेचर ग्लोबल (इंडिया) का आईपीओ बीते कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार को बंद हो गया था। यह ऑफर 730 करोड़ रुपये का था। शुक्रवार यानी सदस्यता के अंतिम दिन कंपनी के आईपीओ को संस्थागत निवेशकों की भागीदारी के कारण 11.88 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।इस आईपीओ में कंपनी ने 603 करोड़ रुपये तक का शेयर फ्रैश इश्यू और 127 करोड़ रुपये के शेयर की बिक्री ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के माध्यम से की थी। कंपनी ने ऑफर के लिए प्राइस बैंड 366-385 रुपये प्रति शेयर रखा था।