Silicon Valley Bank के बंद होने से शेयरों और Mutual Fund पर दिख सकता है असर, कितना सुरक्षित है आपका निवेश
Silicon Valley Bank Collapse Share Details सिलिकॉन वैली बैंक के बंद होने के बाद दुनियाभर के शेयर बाजार में इसका असर दिखने का अनुमान लगाया जा रहा है। ऐसे में भारत में Mutual fund Bond या शेयरों में निवेश करने वालों पर भी इसका असर पड़ सकता है। (फाइल फोटो)
By Sonali SinghEdited By: Sonali SinghUpdated: Wed, 15 Mar 2023 08:44 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Silicon Valley Bank Crisis: दुनिया का सबसे ताकतवर कहे जाने वाले देश अमेरिका में बैंकिंग सेक्टर में आर्थिक संकट गहराने लगा है। अमेरिका के बड़े बैंक सिलिकॉन वैली बैंक (SVB) के बंद होने के बाद आशंका जताई जा रही है कि इसका असर दुनियाभर के शेयर बाजारों में देखा जा सकता है। भारत की बात करें तो यहां के निवेशकों पर भी संकट के बदल मंडरा रहे हैं। ऐसे में अगर आपने Mutual Fund, बॉन्ड या शेयरों में निवेश कर रखा है, तो चलिए जानते हैं कि इन पर कैसा असर दिख सकता है।
अमेरिका के शेयर बाजार में दिखने लगा असर
सिलिकॉन वैली बैंक के बंद होने से वैश्विक इक्विटी बाजार और अमेरिकी डॉलर को लगातार दबाव बढ़ता जा रहा है। अमेरिकी डॉलर इंडेक्स लगभग 106 के स्तर से गिरकर लगभग 103 के स्तर पर आ गया है, जबकि वॉल स्ट्रीट पर प्रमुख बेंचमार्क सूचकांक शुक्रवार को लगभग 2 प्रतिशत तक गिर गया था। हालांकि, सोने की दरों में सुधार देखा गया है। यह बढ़त के साथ 1,880 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर चढ़ गया है।भारतीय निवेशकों पर असर
निवेश विशेषज्ञों के अनुसार, सिलिकॉन वैली बैंक के बंद होने के बाद इसके शेयरों में आई गिरावट से बॉन्ड यील्ड पर सबसे ज्यादा असर पड़े सकता है। वIPO और अमेरिकी इक्विटी बाजार पर भी अच्छा खासा असर देखने को मिल सकता है। म्यूचुअल फंड निवेश और विदेशी मुद्रा बाजार (forex market) निवेशकों के लिए भी यह चिंता का विषय है।