हर दिन सिर्फ 100 रुपये की बचत अगले 30 साल में आपको बना देगा करोड़पति, समझिए Mutual Fund में SIP का हिसाब-किताब
म्यूचुअल फंड निवेशकों के लिए पसंदीदा निवेश विकल्पों में से एक है। हमारे देश में लगभग सभी मध्यमवर्गीय परिवार और यहां तक कि युवा भी म्यूचुअल फंड में छोटी लेकिन स्थिर राशि निवेश करते हैं। चलिए आपको बताते हैं कि कैसे आप हर दिन 100 रुपये बचा कर 30 साल में करोड़पति बन सकते हैं। यहां आपको कंपाउंडिग का जबरदस्त फायदा मिलता है।
By Gaurav KumarEdited By: Gaurav KumarUpdated: Wed, 06 Sep 2023 08:36 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क: बाजार में जारी तेजी के बीच जहां एक तरफ निवेशक अपनी संपत्ति को दिन दोगुनी और रात चौगुनी बढ़ा रहे हैं तो वहीं अगर आप भी अपनी संपत्ति को बढ़ाने का सोच रहे हैं तो ऐसे में यह आर्टिकल आपके बड़े काम आएगी।
आज हम आपको म्यूचुअल फंड और उससे जुड़ी एसआईपी का हिसाब-किताब समझाने जा रहे हैं। आजकल निवेश करना काफी आसान है। लोग आसानी से पैसे से पैसा बना रहे हैं। बस जरूरत है तो सही गाइडलाइन और समझ की। जब बात पैसों की आती है तो जैसे हम बिना सोचे समझे खर्च नहीं करते ठीक वैसे ही आपको बिना सोचे या दूसरे के कहने पर निवेश नहीं करना चाहिए।
म्यूचुअल फंड निवेशकों के लिए निवेश के पसंदीदा विकल्पों में से एक है। लगभग हर मध्यम वर्ग परिवार और यहां तक की हमारे देश का यूथ, म्यूचुअल फंड में थोड़ा ही सही लेकिन निवेश जरूर करता है। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे की आपकी हर दिन की 100 रुपये की बचत कैसे आपको 30 साल में करोड़पति बना देगी।
हर दिन बचाने होंगे 100 रुपये
वैसे तो बाजार में ढेर सारे म्यूचुअल फंड के विकल्प है लेकिन आपको उस म्यूचुअल फंड की तालाश करनी चाहिए जो आपको कम से कम 12 प्रतिशत का रिटर्न दे। करोड़पति बनने के लिए आपको आज से हर दिन 100 रुपये बचाने होंगे। अगर आप प्रतिदिन सिर्फ 100 रुपये बचाते हैं तो इस हिसाब से आपके पास एक महीने में निवेश करने के लिए महीने में 3 हजार रुपये हो जाएंगे।इन्हीं 3000 रुपयों को आपको हर महीने 30 साल तक के निवेश करना है। और उम्मीद करनी है की आपका म्यूचुअल फंड आपको हर साल 12 प्रतिशत का रिटर्न दे। अगर आप नियमति रूप से धैर्य और अनुशासन के साथ अगले 30 वर्षों तक निवेश करेंगे तो आपको करोड़पति बनने से कोई नहीं रोक सकता।