Mutual Fund: पहली तिमाही में स्मॉल-कैप फंडों का आया जबरदस्त निवेश, 11 हजार करोड़ का हुआ निवेश
Mutual Fund इस महीने कई कंपनी साल के पहले तिमाही नतीजों का ऐलान कर रही है। आज स्मॉल-कैप म्यूचुअल फंड के तिमाही नतीजों का ऐलान कर दिया है। इस तिमाही निवेशकों का झुकाव स्मॉल-कैप केंद्रित म्यूचुअल फंड की तरफ ज्यादा रहता है। इस बार स्मॉल कैप स्कीम में नेट इनफ्लो 11 हजार करोड़ रुपये के करीब रहा है। (जागरण फाइल फोटो)
By Priyanka KumariEdited By: Priyanka KumariUpdated: Sun, 16 Jul 2023 03:01 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। अप्रैल-जून तिमाही में निवेशकों ने करीब 11 हजार करोड़ रुपये का निवेश स्मॉल-कैप फंडों में लगाया है। इस हफ्ते शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली थी। ऐसे में सबसे ज्यादा फायदा छोटे निवेशक को हुआ था। निवेशकों ने इन स्टॉक्स में जमकर पैसा लगाया है। अभी तक इन स्मॉल-कैप में 11 हजार करोड़ का निवेश हो चुका है।
लॉर्ड कैप फंड में ज्यादा रिटर्न न मिल पाने की वजह से निवेशकों का झुकाव स्मॉल फंड की ओर ज्यादा जा रहा है। निवेशक लॉर्ड कैप फंड से पैसा निकालकर अब बाकी स्कीमों में लगा रहे हैं।
कितना हुआ निवेश
जहां एक ओर स्मॉल-कैप फंड में लगभग 11 हजार करोड़ का निवेश किया गया है। वहीं, एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) के आंकड़ों से पता चलता है कि लार्ज-कैप में इस तिमाही में 3,360 करोड़ रुपये का निकाले गए हैं। जून तिमाही के अलावा, मार्च में खत्म हुए तिमाही में स्मॉल-कैप फंडों ने 6,932 करोड़ रुपये का इनफ्लो दर्ज किया गया है।म्यूचुअल फंड के स्मॉल-कैप में एक साल के लिए 30-37 फीसदी, तीन साल के लिए 40-44 प्रतिशत और पांच साल के लिए 18-21 फीसदी के अनुसार की चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर (सीएजीआर) के साथ रिटर्न दिया जाता है। पिछले पांच सालों यानी 2017 से स्मॉल-कैप का निवेश 8,580 करोड़ रुपये से लगभग दोगुना होकर 16,400 करोड़ रुपये हो गया है। इसके अलावा, स्मॉल-कैप कंपनियों के मार्केट कैप में बढ़ोतरी ने स्मॉल-कैप शेयरों से जुड़े जोखिम को भी कम कर दिया है।
सह-संस्थापक, क्लाइंट एसोसिएट्स के हिमांशु कोहली ने कहा
पिछले कुछ महीनों में मिड और स्मॉल-कैप सूचकांकों में देखी गई है। ऐसे में लार्ज-कैप को अल्फा बनाना मुश्किल हो रहा है। स्मॉलकैप फंडों में भारी निवेश इसकी सबसे बड़ी वजह हो सकता है।