Small Savings Schemes: 1 अक्टूबर से लागू होंगे PPF-सुकन्या समृद्धि योजना के नए नियम, आपको होगा लाभ या नहीं
National Savings Schemes New Rules 2024 1 अक्टूबर 2024 से स्मॉल सेविंग स्कीम्स के नियमों में बदलाव हो जाएगा। इन बदलावों को लेकर मिनिस्ट्री ऑफ फाइनेंस के इकोनॉमिक अफेयर्स डिपार्टमेंट ने सर्कुलर जारी किया। सर्कुलर के अनुसार अनियमित अकाउंट से लेकर रेगुलर अकाउंट के नियम 1 अक्टूबर से बदल जाएंगे। स्मॉव सेविंग स्कीम्स (Small Savings Schemes) में पीपीएफ सुकन्या समृद्धि योजना शामिल हैं।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। मिनिस्ट्री ऑफ फाइनेंस के इकोनॉमिक अफेयर्स डिपार्टमेंट ने सर्कुलर जारी किया। इस सर्कलर के अनुसार 1 अक्टूबर 2024 से स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स (Small Savings Schemes New Rules 2024) के लिए नए नियम जारी हो जाएंगे। यह नियम अनियमित अकाउंट से लेकर रेगुलर अकाउंट होल्डर्स के लिए भी हैं।
विभाग ने योजना में शामिल होने वाले सभी कैटेगिरी की पहचान की और हर कैटेगरी के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं।
नेशनल स्मॉल सेविंग्स अकाउंट्स (National Saving Scheme)
2 अप्रैल 1990 से पहले जितने अकाउंट ओपन किए गए हैं उनपर मौजूदा स्कीम रेट लागू होंगे। वहीं, पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट (POSA) में रेट प्लस 2 फीसदी का ब्याज मिलेगा। 1 अक्टूबर के बाद से इन दोनों अकाउंट पर 0 फीसदी का ब्याज मिलेगा।
2 अप्रैल 1990 के बाद ओपन हुए अकाउंट में भी मौजूदा स्कीम रेट लागू होगा। POSA में भी अकाउंट रेट लागू होगा। लेकिन 1 अक्टूबर के बाद इन दोनों अकाउंट पर कोई ब्याज नहीं मिलेगा।
अगर किसी के पास 2 से ज्यादा अकाउंट्स है तो तीसरे अतिरिक्त अकाउंट पर कोई ब्याज नहीं मिलेगा। इसके अलावा तीसरे अकाउंट का प्रिंसिपल अमाउंट भी वापस हो जाएगा।