Move to Jagran APP

Sovereign Gold Bond Scheme में निवेश करने का आखिरी मौका, सरकार दे रही इतनी छूट

Sovereign Gold Bond Scheme आरबीआई द्वारा जारी किए गए सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम में निवेश करने का आखिरी दिन है। ऑनलाइन माध्यम से SGB खरीदने पर 50 रुपये प्रति ग्राम का डिस्कांउट दिया जा रहा है। (जागरण फाइल फोटो)

By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav ShalyaUpdated: Fri, 10 Mar 2023 05:38 PM (IST)
Hero Image
Sovereign Gold Bond Scheme last day to invest
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। अगर सरकारी गोल्ड बॉन्ड में निवेश करने की योजना बना रहे हैं, तो आज आपके लिए आखिरी मौका है। सरकार की ओर से जारी किए गए सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम (Sovereign Gold Bond Scheme) 2022-23 - सीरीज IV के लिए आवेदन करने का अंतिम दिन 10 मार्च है। इन बॉन्ड्स के लिए सब्सक्रिप्शन 6 मार्च को खोला गया था।

बता दें, सरकार की ओर से आरबीआई सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB)जारी करती है। एसजीबी में इस बार सोने की कीमत 5,611 रुपये प्रतिग्राम तय की गई है। एसजीबी में गोल्ड की कीमत बाजार भाव पर तय की जाती है। दिसंबर में केंद्रीय बैंक द्वारा जारी किए गए गोल्ड बॉन्ड की कीमत 5,409 रुपये प्रति ग्राम तय की गई थी।

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड पर कितना मिलता है ब्याज?

एसजीबी पर सरकार के द्वारा निवेश की हुई रकम पर वार्षिक 2.50 प्रतिशत की ब्याज दी जाती है। एसजीबी की एक ग्राम ईकाई का मूल्य 24 कैरेट सोने के एक ग्राम के बराबर होता है।

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की मैच्योरिटी

एसजीबी में निवेश आठ साल के लिए किया जाता है और इसमें पांच साल का लॉक-इन पीरियड होता है। इसका मतलब यह कि आपको पांच साल तक इसमें निवेशित रहना होगा। इसके बाद आप एसजीबी का समयपूर्व मोचन करा सकते हैं। अगर आप यह विकल्प चुनते हैं तो आपको ब्याज के साथ इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन लिमिटेड द्वारा तय किए गए सोने के प्रति ग्राम मूल्य के मुताबिक भुगतान कर दिया जाएगा।

SGB की ऑनलाइन खरीद पर छूट

आरबीआई के मुताबिक, अगर आप डिजिटल माध्यम से सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की खरीद करते हैं, तो आपको तय कीमत से प्रति ग्राम 50 रुपये का डिस्कांउट दिया जाएगा।

कौन -कौन खरीद सकता है?

सरकार की ओर से जारी नए सर्कुलर के अनुसार, कोई भी व्यक्ति, एचयूएफ, ट्रस्ट, यूनिवर्सिटी और चैरिटेबल संस्था सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड खरीद सकती है। किसी भी व्यक्ति या संस्था को कम से कम 1 ग्राम या उसके गुणज में सोना खरीदना होगा। एक व्यक्ति एवं एचयूएफ अधिकतम 4 किलो गोल्ड और ट्रस्ट एवं संस्थाएं अधिकतम 20 किलो गोल्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।