सरकार ने इन FAKE Banking और Trading Apps को लेकर किया आगाह, यूजर्स को दी चेतावनी
Government Warning on Fake Apps वर्तमान में कई फर्जी बैंकिंग और ट्रेडिंग ऐप्स के जरिये फ्रॉड हो रहे हैं। इस तरह के फ्रॉड को लेकर आए दिन सरकार द्वारा चेतावनी दी जाती है। इस बार फिर से सरकार ने कुछ फेक ऐप्स के बारे में बताया है। चलिए इस आर्टिकल में फेक बैंकिंग और ट्रेडिंग ऐप्स (Fake Apps List) के बारे में जानते हैं।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। वर्तमान में कई तरह के फर्जी बैंकिंग ऐप्स और ट्रेडिंग ऐप्स (Spam Apps) है। इन फर्जी ऐप्स के चक्कर में कई लोगों के साथ साइबर फ्रॉड भी हो गया है। इस तरह के साइबर फ्रॉड को रोकने के लिए भारत सरकार द्वारा कई कड़े कदम उठाए जा रहे हैं।
एक बार फिर से सरकार ने फर्जी ऐप्स (Government Warning on Fake Apps) को लेकर यूजर को चेतावनी गई है। इन ऐप्स (Fake Apps list) की जानकारी गृह मंत्रालय द्वारा संचालित साइबर सुरक्षा और साइबर सुरक्षा जागरूकता हैंडल साइबर दोस्त ने दी है।
फेक बैंकिंग ऐप्स (Fake Banking Apps)
Protect yourself from fake malicious android applications.#CyberSafeIndia #CyberAware #StayCyberWise #I4C #MHA #fraud #newsfeed pic.twitter.com/jMYU42bJZo
— Cyber Dost (@Cyberdost) April 20, 2024
सरकार ने एंड्रॉइड स्मार्टफोन यूजर्स को यूनियन बैंक (Union Bank) के फर्जी ऐप को लेकर सावधान किया है। यूनियन-रिवार्ड्स.एपीके (Union-Rewards.apk) नाम का यह ऐप फेक है। यह पूरी तरह से यूनियन बैंक की ऑफिशियल ऐप की कॉपी करता है। इस फेक ऐप में यूजर को रिवॉर्ड देने का दावा किया जाता है।
यह भी पढ़ें- Pink Tax: क्या है पिंक टैक्स, महिलाएं अनजाने में कर रही इसका भुगतान, सरकार नहीं कंपनियां करती हैं वसूली
फेक ट्रेडिंग ऐप्स (Fake Trading Apps)
आईफोन उपयोगकर्ताओं के लिए चेतावनी! धोखाधड़ी वाले स्टॉक ट्रेडिंग ऐप से सावधान रहें। #साइबरसुरक्षा #फर्जीऐप #सतर्करहें #I4C #MHA #CyberSafeIndia #CyberAware pic.twitter.com/n5PikL8Nhe
— Cyber Dost (@Cyberdost) April 8, 2024कई फेक ट्रेडिंग ऐप्स (Fake Trading Apps) है जिसके जरिये फ्रॉड किये जा रहे हैं। देशभर के कई नागरिकों को इन ऐप्स से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। भारत सरकार ने आईफोन (iPhone) यूजर को फर्जी स्टॉक ट्रेडिंग ऐप को लेकर चेतावनी दी है। ग्रुप-एस ऐप (Group-S app) एक फेक ऐप है।