दो दिन में ही समाप्त हो गई स्पेक्ट्रम नीलामी; लगीं 11,340 करोड़ रुपये की बोलियां
नीलामी में 800 मेगाहर्ट्ज से 26 गीगाहर्ट्ज के बीच कुल 10 गीगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम की पेशकश की गई। कुल 11340 करोड़ रुपये की बोलियां प्राप्त हुईं। भारती एयरटेल ने बुधवार को संपन्न हुई स्पेक्ट्रम नीलामी में 6857 करोड़ रुपये में 97 मेगाहर्ट्ज रेडियो तरंगों को खरीदा है। नीलामी में यह कुल बेचे गए स्पेक्ट्रम का 60 प्रतिशत है। पिछली नीलामी 2022 में हुई थी जो सात दिन तक चली थी।
पीटीआई, नई दिल्ली। मोबाईल फोन के लिए आवाज तथा डेटा सिग्नल ले जाने वाली रेडियो वेब की नीलामी दो दिन के भीतर बुधवार को समाप्त हो गई है। इसमें सरकार द्वारा प्रस्तावित स्पेक्ट्रम के लिए अनुमानित न्यूनतम मूल्य 96,238 करोड़ रुपये से 12 प्रतिशत से भी कम राशि प्राप्त हुई।
पूरी हुई नीलामी
नीलामी में 800 मेगाहर्ट्ज से 26 गीगाहर्ट्ज के बीच कुल 10 गीगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम की पेशकश की गई। कुल 11,340 करोड़ रुपये की बोलियां प्राप्त हुईं। नीलामी के पहले दिन 25 जून को पांच दौर की बोलियां लगाई गईं। बुधवार को ज्यादा गतिविधि नहीं हुई जिसके कारण अधिकारियों ने पूर्वाह्न करीब साढ़े 11 बजे नीलामी समाप्त करने की घोषणा कर दी।
यह भी पढ़ें- चालू वित्त वर्ष में सात प्रतिशत से अधिक की दर से बढ़ेगी भारतीय अर्थव्यवस्था
अनुमान है कि केवल 140-150 मेगाहर्ट्ज ही बेचे गए हैं। इस नीलामी में 800 मेगाहर्ट्ज, 900 मेगाहर्ट्ज, 1,800 मेगाहर्ट्ज, 2,100 मेगाहर्ट्ज, 2,300 मेगाहर्ट्ज, 2,500 मेगाहर्ट्ज, 3,300 मेगाहर्ट्ज और 26 गीगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम बैंड की पेशकश की गई थी।
7 दिन तक चली थी पिछली नीलामी
पिछली नीलामी 2022 में हुई थी जो सात दिन तक चली थी। उसमें 5जी दूरसंचार स्पेक्ट्रम की रिकार्ड 1.5 लाख करोड़ रुपये से अधिक की बिक्री हुई थी, जिसमें अरबपति मुकेश अंबानी की जियो ने 88,078 करोड़ रुपये मूल्य की रेडियो तरंगे हासिल की थीं।एयरटेल ने खर्चे 6,857 करोड़ रुपये
भारती एयरटेल ने बुधवार को संपन्न हुई स्पेक्ट्रम नीलामी में 6,857 करोड़ रुपये में 97 मेगाहर्ट्ज रेडियो तरंगों को खरीदा है। नीलामी में यह कुल बेचे गए स्पेक्ट्रम का 60 प्रतिशत है। दूरसंचार कंपनी की सब्सिडियरी भारती हेक्साकाम ने 1,001 करोड़ रुपये से 15 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम का अधिग्रहण किया है। कंपनी के मुताबिक, 'एयरटेल ने नीलामी के जरिये 900 मेगाहर्ट्ज, 1,800 मेगाहर्ट्ज और 2,100 मेगाहर्ट्ज बैंड में 6,857 करोड़ रुपये में 97 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम हासिल किया है।'
यह भी पढ़ें- चालू वित्त वर्ष में सात प्रतिशत से अधिक की दर से बढ़ेगी भारतीय अर्थव्यवस्था