2034 तक 55 अरब डॉलर हो सकता है विदेशी पर्यटन पर खर्च, पैकेज्ड टूर की ज्यादा रहेगी डिमांड
2024 में कुल विदेशी पर्यटन में पैकेज्ड टूर की 39.20 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी। सैलानियों द्वारा अधिक सुविधा और अनुकूल होने के कारण पैकेज्ड टूर को प्राथमिकता दी जा रही है। भारतीय या शाकाहारी भोजन के विकल्पों की उपलब्धता के साथ-साथ विशिष्ट पर्यटन के बारे में जागरूकता आने वाले वर्षों में विदेश यात्रा करने वाले भारतीयों की संख्या बढ़ाने में मदद करेगी।
बिजनेस न्यूज, नई दिल्ली। विदेशी पर्यटन पर भारतीयों का खर्च 2034 में बढ़कर 55.39 अरब डॉलर तक पहुंच सकता है। यह 2024 में अनुमानित तौर 18.82 अरब डॉलर रहने का अनुमान है। नांगिया एनएक्सटी और फिक्की की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत के विदेशी पर्यटन बाजार में अभी भी पैकेज्ड टूर की बड़ी हिस्सेदारी है।
पैकेज्ड टूर की हिस्सेदारी अधिक
फिक्की रिपोर्ट में कहा गया है कि 2024 में कुल विदेशी पर्यटन में पैकेज्ड टूर की 39.20 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी। अधिक सुविधा और अनुकूल होने के कारण पैकेज्ड टूर को प्राथमिकता दी जा रही है। भारतीय या शाकाहारी भोजन के विकल्पों की उपलब्धता के साथ-साथ विशिष्ट पर्यटन के बारे में जागरूकता आने वाले वर्षों में विदेश यात्रा करने वाले भारतीयों की संख्या बढ़ाने में मदद करेगी।
रिपोर्ट के अनुसार, डिजिटल प्लेटफार्म ने यात्रियों के लिए योजना बनाना और बुकिंग करना आसान बना दिया है, जबकि इंटरनेट मीडिया ने भारतीय पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए गंतव्यों के नए अवसर खोले हैं।
सरकार का जोर घरेलू टूरिज्म पर
केंद्र सरकार घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देने की लगातार कोशिश कर रही है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2024 में सरकार ने पर्यटन को बढ़ावा देने और भारत को ग्लोबल टूरिज्म डेस्टिनेशन बनाने की दिशा में प्रयास तेज करने की बात कही। सरकार का जोर बिहार और ओडिशा के पर्यटन क्षेत्रों को विकसित करने पर अधिक है। लेकिन, देश के भीतर घरेलू क्रूज संचालन करने वाली विदेशी शिपिंग कंपनियों के लिए टैक्स सिस्टम आसान करने की बात कही गई है। इससे क्रूज टूरिज्म को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।
वित्त मंत्री ने बजट भाषण में कहा था, 'पर्यटन हमेशा से हमारी सभ्यता का हिस्सा रहा है और वैश्विक पर्यटन गंतव्य के रूप में स्थापित करने के हमारे प्रयास रोजगार सृजन के साथ निवेश को प्रेरित करेंगे। साथ ही अन्य क्षेत्रों के लिए आर्थिक अवसर भी खुलेंगे।'