'फ्लाइट में डांस से नहीं हुआ सुरक्षा नियमों का उल्लंघन'
बादलों के बीच उड़ते विमान में होली उत्सव के मद्देनजर कू्र सदस्यों के डांस परफॉर्मेस पर विवाद बढ़ता जा रहा है। विमानन प्राधिकरण कंपनी से जानना चाहता है कि आखिर वह उसका लाइसेंस रद्द क्यूं न करे। ऐसे में किफायती विमानन कंपनी ने अपने बचाव में कहा कि उसने किसी सुरक्षा नियम का उल्लंघन नहीं किया है। स्पा
By Edited By: Updated: Fri, 21 Mar 2014 12:32 PM (IST)
नई दिल्ली/मुंबई। बादलों के बीच उड़ते विमान में होली उत्सव के मद्देनजर कू्र सदस्यों के डांस परफॉर्मेस पर विवाद बढ़ता जा रहा है। विमानन प्राधिकरण कंपनी से जानना चाहता है कि आखिर वह उसका लाइसेंस रद्द क्यूं न करे। ऐसे में किफायती विमानन कंपनी ने अपने बचाव में कहा कि उसने किसी सुरक्षा नियम का उल्लंघन नहीं किया है।
स्पाइसजेट ने कहा है कि होली उत्सव के तहत इसकी कुछ उड़ानों में आकाश में नाच-गान कर केबिन कू्र ने किसी सुरक्षा नियम का उल्लंघन नहीं किया है। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने संभावित हवाई सुरक्षा उल्लंघन पर कंपनी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है और इसके दो पायलटों को निलंबित कर दिया है। पढ़ें : एयरहोस्टेस ने मारी 'बलम पिचकारी'.तो पायलट हुए सस्पेंड स्पाइसजेट के एक अधिकारी ने कहा कि हम कारण बताओ नोटिस पर महानिदेशालय को जवाब देने की प्रक्रिया में हैं। हमारा बचाव में यह कहना है कि यात्रियों के लिए चालक दल द्वारा नाच प्रस्तुत करने के दौरान किसी भी वक्त हवाई सुरक्षा नियमों का उल्लंघन नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि नृत्य की प्रस्तुति सिर्फ ढ़ाई मिनट चली और ऐहतियाती कदम के तौर पर उससे पहले अतिरिक्त चालक दल तैनात कर दिए गए थे। कंपनी ने कहा, 'हमने होली परफॉर्मेस के लिए उड़ान में पांच अतिरिक्त केबिन क्रू तैनात किया हैं, तो हमने परफॉर्मेस के लिए पर्याप्त कदम उठा रखे थे।'
पढ़ें : क्या आपका नाम सिमरन, करण या अर्जुन है? 'वर्जिन' देगा आपको छूट! इस घटना पर संज्ञान लेते हुए महानिदेशालय ने दो पायलटों को सस्पेंड कर दिया। सावधानी के तौर पर चालक दलों को उड़ाने के दौरान सिर्फ शौचालय का इस्तेमाल करने के लिए ही कॉकपिट से बाहर जाने का अधिकार है। इस दौरान कॉकपिट के बाहर एक चालक दल के सदस्य को तैनात कर दिया जाता है।