2 जुलाई तक इन रूट्स पर सस्पेंड रहेगी Spicejet की फ्लाइट, इस वजह से लिया एयरलाइन ने फैसला
फ्लाइट से यात्रा करने वालों यात्रियों के लिए स्पाइसजेट की ओर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। स्पाइसजेट ने कहा कि स्पाइसजेट की फ्लाइट 2 जुलाई तक इन कुछ रूटों पर सस्पेंड करने का फैसला किया है। जानिए पूरी डिटेल।
By Gaurav KumarEdited By: Gaurav KumarUpdated: Tue, 20 Jun 2023 02:05 PM (IST)
नई दिल्ली,बिजने डेस्क: बजट एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट ने पुडुचेरी से हैदराबाद और बेंगलुरु के बीच अपने कुछ चुनिंदा उड़ानों को सस्पेंड करने की घोषणा की है।
एयरलाइन ने कहा कि हज तीर्थयात्रियों के लिए विशेष यात्रा आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए 2 जुलाई तक ये उड़ाने सस्पेंड रहेंगी और 3 जुलाई से दोबारा इन फ्लाइट्स का संचालन शुरू किया जाएगा।
हज के लिए विशेष विमान चलाएगी स्पाइसजेट
स्पाइसजेट ने कहा कि वह अपने कुछ विमानों को व्यस्त मार्गों से हटाकर जेद्दाह (Jeddah) के लिए विशेष उड़ानें शुरू करने की पहले करेगा। इसके लिए स्पाइसजेट ने हैदराबाद-पुडुचेरी-बेंगलुरु मार्ग पर उड़ान भरने वाली Q400 बॉम्बार्डियर विमान को तैनात किया है।सूत्रों के मुताबिक हैदराबाद-पुडुचेरी रूट पर फ्लाइट ऑक्यूपेंसी सोमवार से शुक्रवार तक 80 प्रतिशत और वीकेंड यानी शनिवार और रविवार को 90 से 95 प्रतिशत तक होता है।
इसी प्रकार पुडुचेरी-बेंगलुरू रूट पर सोमवार से शुक्रवार और वीकेंड सहित दोनों में फ्लाइट ऑक्यूपेंसी लगभग 40 से 50 प्रतिशत तक ही होती है जिसकी वजह से स्पाइटजेट ने इस रूट पर अस्थायी रूप से सेवा बंद करने का फैसला किया है।