Move to Jagran APP

एयर फेयर में प्राइस वॉर का नया दौर

विमानन क्षेत्र में एयर एशिया इंडिया के आने से हवाई यात्रियों के लिए मानसून की दस्तक से पहले ही ऑफरों की बारिश शुरू हो गई है। एयरलाइनों ने न्यूनतम किराये में नए सिरे से कटौती शुरू की है। स्पाइसजेट की ओर से स्पेशल मानसून फेयर ऑफर का विस्तार देश भर में करने के बाद इंडिगो ने केवल 1,724 रुपये के विशेष रियायती किराये का एलान कर दिया। इंडिगो का यह विशेष किराया दिल्ली-लखनऊ रूट के लिए है।

By Edited By: Updated: Thu, 19 Jun 2014 12:28 AM (IST)

मुंबई। विमानन क्षेत्र में एयर एशिया इंडिया के आने से हवाई यात्रियों के लिए मानसून की दस्तक से पहले ही ऑफरों की बारिश शुरू हो गई है। एयरलाइनों ने न्यूनतम किराये में नए सिरे से कटौती शुरू की है। स्पाइसजेट की ओर से स्पेशल मानसून फेयर ऑफर का विस्तार देश भर में करने के बाद इंडिगो ने केवल 1,724 रुपये के विशेष रियायती किराये का एलान कर दिया। इंडिगो का यह विशेष किराया दिल्ली-लखनऊ रूट के लिए है।

इस ऑफर के तहत बुकिंग की अंतिम तारीख 19 जून है। इस बुकिंग पर 19 जुलाई से 30 सितंबर के बीच कभी भी यात्रा की जा सकती है। स्पाइसजेट ने अपने स्पेशल मानसून फेयर ऑफर का विस्तार और अवधि बढ़ाई थी। इस ऑफर के तहत एयरलाइंस ने मुंबई, दिल्ली, कोलकाता और चेन्नई समेत सभी घरेलू गंतव्य के लिए शुरुआती किराया 1,999 रुपये रखा गया है। इसकी भी बुकिंग और यात्रा की तारीखें इंडिगो के समान हैं। एक दिन पहले ही एयर एशिया इंडिया ने बेंगलूर-कोच्चि फ्लाइट के लिए 500 रुपये के विशेष किराये की घोषणा की थी।

पढ़े: एयर एशिया ने छेड़ा प्राइस वॉर, टिकटों की बिक्री शुरू

एयर इंडिया, इंडिगो ने भी दिए सस्ते ऑफर