Layoff: खर्चों को बचाने के लिए SpiceJet ले सकता है अहम फैसला, 1000 से ज्यादा कर्मचारियों की हो सकती है छंटनी
Spicejet Layoffs स्पाइसजेट (SpiceJet) की आर्थिक स्थिति काफी खराब हो गई है। ऐसे में एयरलाइन खुद की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए कम से कम 1000 कर्मचारियों की छंटनी करने की प्लानिंग कर रहा है। फिलहाल एयरलाइन की तरफ से कोई औपचारिक घोषणा नहीं हुई है। स्पाइसजेट के अध्यक्ष अजय सिंह ने पिछले महीने कहा कि वह खुद सभी प्रमुख खर्चों की निगरानी करेंगे। पढ़ें पूरी खबर...
पीटीआई, नई दिल्ली। स्पाइसजेट (SpiceJet) की आर्थिक स्थिति काफी खराब हो गई है। ऐसे में एयरलाइन कम से कम 1,000 कर्मचारियों की छंटनी करने की प्लानिंग कर रहा है। दरअसल, एयरलाइन लागत को कम करने और विमान बेड़ें को संचालन को सुव्यवस्थित करने के लिए काम कर रही है।
स्पाइसजेट वित्तीय संकट, कानूनी लड़ाई और अन्य बाधाओं का सामना कर रही है। ऐसे में एयरलाइन के पास विमानों की संख्या की तुलना में अब अतिरिक्त जनशक्ति है। इस वजह से कंपनी छंटनी का फैसला ले सकती है। इस मामले से जुड़े एक अधिकारी ने कहा कि छंटनी की मात्रा पर इस सप्ताह अंतिम फैसला होने की उम्मीद है।स्पाइसजेट के अधिकारी के अनुसार एयरलाइन में लगभग 9,000 कर्मचारी हैं और अब कर्मचारियों की संख्या 10-15 प्रतिशत कम करने पर विचार कर रही है। एयरलाइन कुल लागत को कम करने के लिए छंटनी कर रही है। इस छंटनी से वह कंपनी 100 करोड़ रुपये तक की बचत कर सकती है।
15 फीसदी की कटौती का मतलब है कि लगभग 1,350 लोग अपनी नौकरियाँ खो देंगे।
किस विभाग में होगी सबसे ज्यादा छंटनी
स्पाइसजेट के अधिकारी ने कहा कि सभी विभागों में छंटनी की आशंका है। एयरलाइन फाइनल लिस्ट तैयार कर रही है। मैनेजमेंट और कंसल्टेंसी के कर्मचारियों को छुट्टी देने की रूपरेखा तैयार करने पर काम कर रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने सभी विभागों को अपने इनपुट देने के लिए कहा है।
फिलहाल, छंटनी को लेकर स्पाइसजेट की ओर से कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं आई है।