Spicejet विमान ने यात्रियों को पहुंचा दिया, लेकिन सामान एयरपोर्ट पर ही छोड़ दिया
दिल्ली से बागडोगरा जाने वाले डेढ़ दर्जन यात्री उस समय हैरान रह गए जब बागडोगरा पहुंचने के बाद लगेज बेल्ट पर लंबे इंतजार के बाद उनका सामान नहीं मिला। काफी शोर मचाने पर उनकी शिकायत एयरलाइंस की तरफ से लिख ली गई लेकिन उन्हें सामान गुरुवार तक मिलने का ही आश्वासन दिया गया। एयरलाइन्स ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा के लिए सामान एयरक्राफ्ट से उतारा गया था।
राजीव कुमार, नई दिल्ली। विमान से सफर कर रहे हैं तो इस बात को सुनिश्चित कर ले कि आपका सामान चेक इन बैगेज के तहत विमान में लोड हो गया है। बुधवार को स्पाइसजेट एयरलाइंस के विमान से दिल्ली से बागडोगरा जाने वाले डेढ़ दर्जन यात्री उस समय हैरान रह गए जब बागडोगरा पहुंचने के बाद लगेज बेल्ट पर लंबे इंतजार के बाद उनका सामान नहीं मिला। पूछने पर पता चला कि उनका सामान तो दिल्ली एयरपोर्ट पर ही छोड़ दिया गया है।
3 बजे बागडोगरा पहुंची थी फ्लाइट
यात्रियों की तरफ से काफी शोर मचाने पर उनकी शिकायत एयरलाइंस की तरफ से लिख ली गई, लेकिन उन्हें सामान गुरुवार तक मिलने का ही आश्वासन दिया गया। क्योंकि बुधवार को यह विमान दोपहर तीन बजे दिल्ली से बागडोगरा पहुंचा था और स्पाइसजेट की यह आखिरी फ्लाइट थी। दैनिक जागरण के पास पीड़ित यात्री की लिखित शिकायत की प्रति भी है। पीड़ित यात्रियों में से कइयों को बागडोगरा के आसपास के शहरों में जाना था जिन्हें सामान के बिना काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
बागडोगरा एयरपोर्ट पर लगभग एक घंटे तक इस मामले को लेकर खूब हो-हल्ला मचा। नोएडा निवासी एक पीड़ित यात्री राजेश कुमार ने दैनिक जागरण को बताया कि उन्हें बागडोगरा से तीन घंटे की दूरी पर स्थित कटिहार शादी में जाना था। उन्होंने बताया कि दोपहर 12 बजे की स्पाइसजेट की फ्लाइट से वह बागडोगरा पहुंचे। उन्होंने चेक इन लगेज में अपना सामान दे दिया था।
बागडोगरा पहुंचने पर उन्हें बताया गया कि उनका सामान दिल्ली से नहीं आ पाया है। स्पाइसजेट प्रशासन उनके कटिहार पते पर सामान पहुंचाने की बात कह रहा है। एक अन्य यात्री के मुताबिक उनके पांच सूटकेस थे जो दिल्ली एयरपोर्ट पर छोड़ दिए गए।
यह भी पढ़ें: Oil Import Bill: भारत के कच्चे तेल के आयात बिल में 16 प्रतिशत की गिरावट, घरेलू उत्पादन में कमी से आयात पर बढ़ी निर्भरता