Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Paytm और SJVN जैसी 5 कंपनियां, जिनके शेयरों में दिखी सबसे ज्यादा हलचल

आज पेटीएम की पैरेंट कंपनी One97Communications के शेयरों में 10 फीसदी का अपर सर्किट लगा। यह 509.05 रुपये पर बंद हुआ। इसे एक प्रमुख सहायक कंपनी में 50 करोड़ रुपये के निवेश के लिए सरकार से मंजूरी मिल गई है। SJVN के स्टॉक में आज 11 फीसदी से अधिक का उछाल दिखा। आइए बाकी कंपनियों के बारे में जानते हैं।

By Jagran News Edited By: Suneel Kumar Updated: Fri, 26 Jul 2024 07:58 PM (IST)
Hero Image
One97Communications के शेयरों में 10 फीसदी का अपर सर्किट लगा।

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। पिछले पांच दिनों से भारतीय शेयर मार्केट लाल निशान में बंद रहे थे। लेकिन, सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को यह सिलसिला थम गया। सेंसेक्स 1,292 अंक यानी 1.6 फीसदी चढ़कर 81,332 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 428 अंक यानी 1.8 फीसदी के उछाल के साथ 24,834 पर पहुंच गया। आज तकरीबन 2,407 शेयरों में तेजी, 1,203 शेयरों में गिरावट और 90 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

आइए पांच शेयरों के बारे में जानते हैं, जिनके शेयरों में सबसे अधिक हलचल देखने को मिली।

पेटीएम का दिखा जलवा

आज पेटीएम की पैरेंट कंपनी One97Communications के शेयरों में 10 फीसदी का अपर सर्किट लगा। यह 509.05 रुपये पर बंद हुआ। इसे एक प्रमुख सहायक कंपनी में 50 करोड़ रुपये के निवेश के लिए सरकार से मंजूरी मिल गई है।

SJVN में जबरदस्त तेजी

SJVN के स्टॉक में आज 11 फीसदी से अधिक का उछाल दिखा। कंपनी ने बताया कि उसे दार्जो लुई पंप स्टोरेज प्रोजेक्ट के आवंटन के लिए मिजोरम सरकार से पत्र मिला है।

Cyient 9 फीसदी लुढ़का

Cyient के शेयर आज 9 फीसदी से ज्यादा लुढ़क गए। दरअसल, कंपनी की पहली तिमाही के वित्तीय नतीजों से निवेशकों निराश किया। इस आईटी कंपनी ने एनालिस्टों के अनुमान के मुकाबले रेवेन्यू और मार्जिन दोनों में काफी कमी दर्ज की है।

सिप्ला में दिखी जोरदार तेजी

Cipla सिप्ला के आज लगभग 6 प्रतिशत के उछाल के साथ 1,586.50 रुपये पर बंद हुए। कंपनी ने जून में खत्म तिमाही के लिए अपने नेट प्रॉफिट में 17 फीसदी की सालाना वृद्धि की जानकारी। राजस्व में 6 प्रतिशत का इजाफा हुआ। इससे निवेशकों का हौसला बढ़ा और उन्होंने जमकर खरीदारी की।

श्रीराम फाइनेंस 10 फीसदी उछला

Shriram Finance के शेयर में आज करीब 10 फीसदी बढ़कर 2,934 रुपये पर पहुंच गए। कंपनी ने पहली तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया, जिससे निवेशक जोश में दिखे। जून तिमाही में कंपनी को 2,022.8 करोड़ रुपये प्रॉफ्टि हुआ है। यह एक साल पहले के मुकाबले 19 प्रतिशत अधिक है।

यह भी पढ़ें : Paytm को अब तक नहीं मिली पेमेंट एग्रीगेटर में निवेश की अनुमति, विचाराधीन है प्रस्ताव