Share Market Update: लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले लाल रंग में बाजार, Wait-and-Watch मोड में हैं निवेशक
4 जून 2024 को लोकसभा चुनाव 2024 (Loksabha election 2024) के नतीजों का एलान होगा। उम्मीद की जा रही है कि चुनावी नतीजों के बाद शेयर बाजार में शानदार तेजी देखने को मिलेगी। चुनावी नतीजों से पहले बाजार में उतार-चढ़ाव भरा कारोबार देखने को मिला है। ऐसे में निवेशक wait-and-watch मोड में है। चुनावी नतीजों के साथ जीडीपी ग्रोथ अमेरीकी महंगाई दर का भी शेयर बाजार पर असर पड़ेगा।
एएनआई, नई दिल्ली। 4 जून 2024 को लोकसभा चुनाव 2024 (Loksabha election 2024) के नतीजों का एलान होगा। उम्मीद की जा रही है कि चुनावी नतीजों के बाद शेयर बाजार (Share Market) में शानदार तेजी देखने को मिलेगी।
वैसे तो चुनावी नतीजों से पहले बाजार में उतार-चढ़ाव भरा कारोबार देखने को मिला है। पिछले कारोबारी हफ्ते में शेयर बाजार ने नई बुलिंदियों को छुआ था। वहीं, इस हफ्ते बाजार गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। अगर आज की बात करें तो शेयर बाजार लाल निशान पर कारोबार कर रहा है।
इस हफ्ते कैसा है बाजार
आज सुबह 9.31 बजे सेंसेक्स 74,906.69 अंक और निफ्टी 22,800.50 अंक पर कारोबार कर रहा था। वहीं सोमवार और मंगलवार के कारोबारी सत्र में शेयर बाजार हल्की गिरावट के साथ बंद हुआ था। पिछले दो सप्ताह के आधार पर सेंसेक्स 3,600 अंक से अधिक उछला।
बाजार में जारी उतार-चढ़ाव को लेकर जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि चुनावी नतीजों से पहले निवेशकों को जोखिम से बचने के लिए उच्च स्तर पर मुनाफावसूली मदद कर सकता है।
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वीके विजयकुमार ने कहा कि चुनावी नतीजों से पहले बाजार में उतार-चढ़ाव भरा कारोबार रहेगा। अगर इस उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में DII (Domestic Institutional Investors) द्वारा लगातार खरीदारी की जा रही है। DII ने इस महीने लगभग 45000 करोड़ रुपये तक का निवेश किया है।
चुनावी नतीजों से पहले शेयर बाजार के निवेशक wait-and-watch मोड में है। दरअसल, एक्सपर्ट का कहना है कि चुनावी नतीजों के बाद बाजार में शानदार तेजी आएगी। इसके अलावा आने वाले आर्थिक आंकड़ों, चौथी तिमाही के भारत जीडीपी आंकड़ें और अमेरिकी महंगाई आंकड़ों का भी असर शेयर बाजार पर दिखेगा।यह भी पढ़ें- PM Kisan Yojana का लाभ पाने के लिए करना होगा ये काम, नहीं किया तो....