Move to Jagran APP

Share Market Holiday: नहीं होगी आज शेयर की खरीद-बिक्री, मुहर्रम के मौके पर बंद है शेयर बाजार

Stock Market Close on 17 July 2024 अगर आप शेयर बाजार में निवेश करते हैं तो यह खबर आपके लिए हैं। आपको बता दें कि आज स्टॉक मार्केट बंद है। इसका मतलब है कि आज शेयर की खरीद-बिक्री नहीं होगी। मंगलवार को सेंसेक्स और निफ्टी अपने नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था। आइए जानते हैं कि इस साल कब-कब बाजार बंद रहेगा।

By Priyanka Kumari Edited By: Priyanka Kumari Updated: Wed, 17 Jul 2024 09:17 AM (IST)
Hero Image
Share Market Holiday: आज बंद है शेयर बाजार

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। आज शेयर बाजार में कोई ट्रेडिंग (Share Market Holiday) नहीं होगी। दरअसल, मुहर्रम (Muharram 2024) के मौके पर शेयर बाजार बंद है। आज इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट और एसएलबी सेगमेंट में भी कोई कारोबार नहीं होगा। इसके अलावा कैपिटल मार्केट और फ्यूचर और ऑप्शंस सेगमेंट में भी ट्रेडिंग नहीं होगा।

अगर आप शेयर बाजार में निवेश करते हैं तो बता दें कि कल यानी 18 जुलाई 2024 (गुरुवार) को शेयर बाजार में ट्रेडिंग होगी।

कल कैसा था बाजार

16 जुलाई 2024 (मंगलवार) को स्टॉक मार्केट में शानदार तेजी देखने को मिली थी। दोपहर 12 बजे के करीब ही सेंसेक्स और निफ्टी ने नए ऑल टाइम हाई को छू लिया था। जुलाई में लगातार शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली थी।

मंगलवार को सेंसेक्स सेंसेक्स 51.69 अंक की तेजी के साथ 80,716.55 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी भी 26.30 अंक चढ़कर 24,613.00 अंक पर पहुंच गया। वहीं डॉलर के मुकाबले रुपया 3 पैसे चढ़कर बंद हुआ। सोमवार को रुपया अपने ऑल-टाइम लो पर पहुंच गया था।

कंपनी द्वारा जारी तिमाही नतीजों और आगामी बजट से पहले विदेशी निवेशकों द्वारा जारी निवेश ने बाजार को बढ़त हासिल करने में मदद की है।

यह भी पढ़ें- ITR Filing: दिव्यांग के इलाज पर लग रहा पैसा! इनकम टैक्स में मिलती है छूट; ऐसे लें फायदा

कब-कब बंद रहेगा बाजार

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार

  • 15 अगस्त 2024 को स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के मौके पर स्टॉक मार्केट बंद रहेगा।
  • 2 अक्टूबर 2024 को महात्मा गांधी जयंती (Mahatma Gandhi Jayanti) के अवसर पर शेयर बाजार में छुट्टी रहेगी।
  • 1 नवंबर 2024 को दीवाली (Diwali) के मौके पर शेयर बाजार बंद रहने वाला है।
  • 15 नवंबर 2024 को गुरुनानक जयंती (Gurunanak Jayanti) के अवसर पर शेयर बाजार में छुट्टी रहेगी।
  • 25 दिसंबर 2024 के क्रिसमस (Christmas) के मौके पर शेयर बाजार में हॉलिडे है।

यह भी पढ़ें- Bank Holiday on 17 July 2024: आज इन शहरों में नहीं खुला है बैंक, चेक करें RBI बैंक हॉलिडे लिस्ट