Move to Jagran APP

शेयर मार्केट में सुस्ती का दौर, क्या आपको बंद कर देनी चाहिए SIP?

भारतीय शेयर बाजार में पिछले कुछ दिनों से काफी उतार-चढ़ाव दिख रहा है। विदेशी निवेशकों की बिकवाली लगातार जारी है। ज्यादातर कंपनियों के तिमाही नतीजे भी काफी निराशाजनक आ रहे हैं। ऐसे में कई लोगों के मन में सवाल उठ रहा है कि उन्हें अपना एसआईपी यानी सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान जारी रखना चाहिए या बंद कर देना चाहिए आइए इस सवाल का जवाब जानते हैं।

By Suneel Kumar Edited By: Suneel Kumar Updated: Tue, 12 Nov 2024 12:17 PM (IST)
Hero Image
आप म्यूचुअल फंड में निवेश की शुरुआत 100 रुपये महीने से भी कर सकते हैं।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। भारत शेयर मार्केट में लंबे वक्त के बुल रन के बाद अब गिरावट का रुख दिख रहा है। सेंसेक्स और निफ्टी अपने ऑल टाइम हाई से करीब 10 फीसदी गिर चुके हैं। बहुत से युवा निवेशक ऐसे हैं, जिन्होंने शायद पहले कभी बीयर मार्केट यानी दलाल स्ट्रीट पर लंबे वक्त सुस्ती वाला दौर नहीं देखा होगा। उनके मन में कई सवाल भी उठ रहे होंगे। एक सवाल यह भी हो सकता है कि अगर शेयर मार्केट में आगे भी गिरावट जारी रहती है, तो उन्हें अपना सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान यानी सिप बंद कर देनी चाहिए या चालू रखनी चाहिए।

गिरावट वाले मार्केट में सिप जारी रखें?

इसका जवाब इस बात पर निर्भर करता है कि सिप को लेकर आपका लक्ष्य क्या है। आप सिप कितने समय के लिए कर रहे हैं, नियर टर्म, मिड टर्म या फिर लॉन्ग टर्म। ज्यादातर लोग सिप लंबी अवधि के लिए करते हैं, एक तरह से रिटायरमेंट प्लान के लिए। लेकिन, कुछ लोग नियर टर्म के लिए भी करते हैं, जैसे कि अगर उनका साल के आखिर या शुरुआत में कहीं घूमने-फिरने का प्लान हो। अगर आप भी उन लोगों में से हैं, तो आपके लिए सिप को रिडीम कर लेना बेहतर विकल्प हो सकता है, क्योंकि निकट अवधि में आपके इन्वेस्टमेंट की वैल्यू घट सकती है।

मिड टर्म वाली सिप का क्या करें

कुछ लोग मिड टर्म के लिए सिप करते हैं। उनका मकसद अपनी या फिर भाई-बहन की शादी के लिए पैसे इकट्ठा करना हो सकता है। साथ ही, घर या कोई दूसरी प्रॉपर्टी खरीदने के लिए भी मिड टर्म एसआईपी करने का चलन है। अगर भी मिड टर्म गोल के साथ सिप कर रहे हैं, तो आपके लिए स्थिति थोड़ी जटिल हो सकती है। अगर आप पांच साल का गोल लेकर सिप कर रहे हैं और पांच साल पूरा होने में कुछ ही महीने बाकी हैं, तो आप सिप को रिडीम कर सकते हैं। वहीं, अगर आप शुरुआती दौर में हैं, तो आपको सिप जारी रखनी चाहिए।

लॉन्ग टर्म सिप जारी रखने में फायदा

अगर आप लॉन्ग टर्म यानी रिटायमेंट प्लान के लिए सिप कर रहे हैं, तो शेयर मार्केट में गिरावट के दौर में भी आपको सिप जारी रखनी चाहिए। इन फैक्ट, आपको बीयर मार्केट में सिप जारी रखने पर अधिक फायदा होता है, क्योंकि इस वक्त आप अधिक यूनिट खरीदते हैं। अगर आपके म्यूचुअल फंड हाउस ने कोई यूनिट महंगी खरीद रखी है, तो उसे एवरेज करने में भी मदद मिलती है, जिसका फायदा आपको लॉन्ग टर्म में मिलता है।

सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान क्या होता है

एसआईपी का मतलब (सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) है। कई लोगों को शेयर मार्केट के उतार-चढ़ाव का अंदाजा नहीं होता। म्यूचुअल फंड हाउस उनके लिए सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान पेश करते हैं। इसमें आपको हर महीने एक निश्चित रकम जमा करनी होती है। फिर आपका फंड हाउस उस पैसों से अलग-अलग कंपनियों के शेयर खरीदते हैं। जब उन शेयरों में उछाल आता है, तो आपको बेहतर रिटर्न के तौर पर उसका फायदा मिलताहै। आप म्यूचुअल फंड में निवेश की शुरुआत 100 रुपये महीने से भी कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : Mutual Funds: म्यूचुअल फंड्स में निवेश से पहले याद रखें ये सबक, नहीं तो हो जाएगा भारी नुकसान