Move to Jagran APP

Stock Market Today: बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार, बजाज ऑटो, इंफोसिस के शेयरों में तेजी

पिछले कारोबरी दिन लगातार सातवें कारोबारी सत्र सेंसेक्स-निफ्टी मजबूती के साथ बंद हुए थे। सेंसेक्स 326.82 अंक ऊपर 40509.49 के स्तर पर बंद हुआ था और निफ्टी 79.60 अंक की बढ़त के साथ 11914.20 के स्तर पर बंद हुआ था।

By NiteshEdited By: Updated: Mon, 12 Oct 2020 09:54 AM (IST)
Stock Market Live Nifty reclaims 12000 for the first time since Feb 24
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स की शुरुआत 287.59 अंक ऊपर 40797.08 के स्तर पर हुई। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 80.05 अंकों की बढ़त के साथ 11829.70 के स्तर पर खुला।

पिछले कारोबरी दिन लगातार सातवें कारोबारी सत्र सेंसेक्स-निफ्टी मजबूती के साथ बंद हुए थे। सेंसेक्स 326.82 अंक ऊपर 40509.49 के स्तर पर बंद हुआ था और निफ्टी 79.60 अंक की बढ़त के साथ 11914.20 के स्तर पर बंद हुआ था। शुक्रवार को सेंसेक्स की शुरुआत 43.58 अंक ऊपर 40226.25 पर हुई थी और निफ्टी 17.45 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 11852.05 के स्तर पर खुला था।

आज के प्रमुख शेयरों में बजाज ऑटो और श्री सीमेंट के अतिरिक्त सभी कंपनियों के शेयर की शुरुआत हरे निशान पर हुई। शीर्ष बढ़त वाले शेयरों में हिंडाल्को, इंफोसिस, टाटा स्टील, आईटीसी और एक्सिस बैंक शामिल हैं। 

शुक्रवार को दुनिया भर के बाजार में तेजी देखने को मिली। अमेरिकी बाजार डाउ जोंस 161.39 अंक ऊपर 28,586.90 पर बंद हुआ था। वहीं, नैस्डैक भी 11,725.80 के स्तर पर बंद हुआ था। एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.88% की बढ़त के साथ 30.30 अंक ऊपर 3,477.13 के स्तर पर बंद हुआ था।