Move to Jagran APP

शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला, सेंसेक्स 59,800 के पार, निफ्टी 17800 के ऊपर

आज सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को शेयर बाजार हरे निशान पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 88.86 अंक की बढ़त के साथ 59833.74 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 47.20 अंकों की तेजी के साथ 17869.50 के स्तर पर खुला।

By NiteshEdited By: Updated: Wed, 06 Oct 2021 09:50 AM (IST)
Hero Image
Stock Market opening bell sensex jumps 88 points nifty above 17850 in early trade
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। आज सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को शेयर बाजार हरे निशान पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 88.86 अंक की बढ़त के साथ 59,833.74 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 47.20 अंकों की तेजी के साथ 17,869.50 के स्तर पर खुला।

अमेरिकी शेयरों में सकारात्मक रुख और एचडीएफसी, एसबीआई एवं बजाज फाइनेंस के शेयरों में तेजी के साथ सेंसेक्स बुधवार को शुरुआती कारोबार में 100 अंक से अधिक चढ़ गया।

शुरुआती कारोबार के दौरान आज के प्रमुख शेयरों में भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, पावर ग्रिड, एनटीपीसी, टाटा स्टील, एचसीएल टेक, इंफोसिस, एम एंड एम, एक्सिस बैंक, मारुति, टेक महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट, टीसीएस, एशियन पेंट्स, एसबीआई, एचडीएफसी बैंक, बजाज ऑटो, सन फार्मा, इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और टाइटन के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं रिलायंस, नेस्ले इंडिया, आईटीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसीके शेयर लाल निशान पर खुले।

पिछले सत्र में शेयर बाजार दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद हरे निशान पर बंद हुआ। सेंसेक्स 445.56 अंकों की तेजी के साथ 59,744.88 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 131.05 अंक की बढ़त के साथ 17,822.30 के स्तर पर बंद हुआ था।

पिछले कारोबारी दिन शेयर बाजार लाल निशान पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 72.08 अंक की गिरावट के साथ 59,227.24 के स्तर पर खुला। निफ्टी 23 अंकों की गिरावट के साथ 17,668.30 के स्तर पर खुला था।

30 शेयरों वाला सेंसेक्स 131.76 अंक या 0.22 फीसद बढ़कर 59,876.64 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह निफ्टी 46.75 अंक या 0.26 फीसद की तेजी के साथ 17,869.05 पर पहुंच गया।