Stock Market Tips: शेयर बाजार में पैसे लगाते समय इन बातों का रखें ख्याल, कंगाल कर देंगी ये गलतियां
पिछले कुछ वर्षों में शेयर बाजार ने शानदार रिटर्न दिया है। यही वजह है कि स्टॉक मार्केट में पैसा लगाने वालों की तादाद तेजी से बढ़ रही है। यह 8 करोड़ के पार पहुंच गई है। अब बहुत से नए निवेशक भी मार्केट में आ रहे हैं जिनमें अधिकतर नौजवान हैं। ऐसे में नए निवेशकों के लिए मार्केट से जुड़े जोखिम को समझना जरूरी है ताकि उनका नुकसान ना हो।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। पिछले कुछ वर्षों में भारतीय शेयर बाजार ने शानदार रिटर्न दिया है। यही वजह है कि स्टॉक मार्केट में पैसा लगाने वालों की तादाद तेजी से बढ़ रही है और यह 8 करोड़ के पार पहुंच गई है। अब बहुत से नए निवेशक भी मार्केट में आ रहे हैं, जो बिहार, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों से हैं। इनमें अधिक संख्या नौजवानों की है।
नए निवेशकों के लिए मार्केट से जुड़े जोखिम को समझना जरूरी है, क्योंकि अगर उन्हें नुकसान हुआ, तो वे इस धारणा को बढ़ाएंगे कि शेयर बाजार असल में जुआ है। आइए जानते हैं कि शेयर मार्केट में आप किन बातों का ध्यान रखकर नुकसान से बच सकते हैं। साथ ही, कैसे आप शेयर मार्केट से अधिक से अधिक लाभ कमा सकते हैं।
लालच से बचना जरूरी
शेयर मार्केट में आने वाले अधिकतर लोग रातोंरात अमीर बनने का सपना लेकर आते हैं। यही सपना उन्हें कंगाल बना देता है। जेरोधा के फाउंडर नितिन कामत का कहना है कि सिर्फ एक फीसदी रिटेल इन्वेस्टर को मुनाफा होता है, बाकी सब घाटे में रहते हैं। इसकी वजह है कि वे जल्दी पैसा कमाने के चक्कर में फ्यूचर एंड ऑप्शन (F&O) जैसे बेहद जोखिम भरे सेगमेंट ट्रेडिंग करने लगते हैं।