Move to Jagran APP

Stock M-Cap: बिकवाली भरे कारोबार में दो कंपनियों के एम-कैप में हुई बढ़त, HDFC Bank और SBI को हुआ सबसे ज्यादा नुकसान

Stock Update पिछले कुछ हफ्तों से स्टॉक मार्केट में बिकवाली भरा कारोबार देखने को मिला है। इस हफ्ते भी बाजार में बिकवाली जारी रही। इस बिकवाली भरे कारोबार के कारण शेयर बाजार के टॉप-10 फर्म में से 8 कंपनियों के संयुक्त एम-कैप में 1.65 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आई। सबसे ज्यादा नुकसान HDFC Bank और SBI को हुआ। पढ़ें पूरी खबर...

By Priyanka Kumari Edited By: Priyanka Kumari Updated: Sun, 17 Nov 2024 12:30 PM (IST)
Hero Image
8 कंपनियों के एम-कैप में आई गिरावट
पीटीआई, नई दिल्ली। Share Market Update: पिछले हफ्ते शेयर बाजार में केवल 4 दिन ही कारोबार हुआ था। 15 नवंबर को गुरु नानक जयंती के कारण स्टॉक मार्केट में छुट्टी थी। छोटे कारोबारी हफ्ते में शेयर बाजार में बिकवाली भरा कारोबार रहा।

न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार स्टॉक मार्केट की टॉप-10 फर्म में से 8 कंपनियों के संयुक्त एम-कैप में 1.65 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आई है। इस हफ्ते एचडीएफसी बैंक और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एम-कैप में भारी गिरावट आई थी। हालांकि, इन्फोसिस और टीसीएस के एम-कैप में तेजी आई। 

अजीत मिश्रा - एसवीपी, रिसर्च, रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के अनुसार अक्टूबर में महंगाई दर आरबीआई के दायरे से पार हो गई है। इसके साथ ही निराशाजनक तिमाही नतीजे जारी होने के कारण भी स्टॉक मार्केट में गिरावट आई है।

किस कंपनी के एम-कैप में कितनी गिरावट

  • एचडीएफसी बैंक का मूल्यांकन 46,729.51 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 12,94,025.23 करोड़ रुपये हो गया।
  • इस हफ्ते भारतीय स्टेट बैंक का एम-कैप 34,984.51 करोड़ रुपये घटगया। अब बैंक का मार्केट कैपिटलाइजेशन 7,17,584.07 करोड़ रुपये है।
  • हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 27,830.91 करोड़ रुपये घटकर 5,61,329.10 करोड़ रुपये हो गया।
  • देश की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज का 22,057.77 करोड़ रुपये कम होकर 17,15,498.91 करोड़ रुपये रह गया।
  • आईटीसी का एमकैप 15,449.47 करोड़ रुपये गिरकर 5,82,764.02 करोड़ रुपये हो गया।
  • भारती एयरटेल का बाजार पूंजीकरण 11,215.87 करोड़ रुपये घटकर 8,82,808.73 करोड़ रुपये रह गया।
  • भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का बाजार मूल्यांकन 4,079.62 करोड़ रुपये घटकर 5,74,499.54 करोड़ रुपये है।
  • आईसीआईसीआई बैंक का बाजार मूल्यांकन 2,832.38 करोड़ रुपये घटकर 8,85,599.68 करोड़ रुपये रह गया।
ऊपर लिखी कंपनियों के एम-कैप में आई गिरावट के बावजूद दो कंपनियों के एम-कैप में बढ़त हुई है। इन्फोसिस का एमकैप 13,681.37 करोड़ रुपये बढ़कर 7,73,962.50 करोड़ रुपये हो गया। इसके साथ ही टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का मार्केट कैप 416.08 करोड़ रुपये बढ़कर 15,00,113.36 करोड़ रुपये हो गया।

यह भी पढ़ें: Zomato देगा Bookmyshow को टक्कर, iPhone और Android यूजर के लिए लॉन्च हुआ District App

टॉप-फर्म की रैंकिंग

एम-कैप में गिरावट आने के बावजूद रिलायंस इंडस्ट्रीज स्टॉक मार्केट की सबसे मूल्यवान कंपनी है। इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, इंफोसिस, भारतीय स्टेट बैंक, आईटीसी, एलआईसी और हिंदुस्तान यूनिलीवर आते हैं।

यह भी पढ़ें: सोने के दाम में होता इजाफा पर ज्वैलरी बेचने पर घट जाती है कीमत, आखिर कहां खेलता है जौहरी