शेयर बाजार में मामूली गिरावट लेकिन आइटी कंपनियों के स्टॉक रहे सबसे ज्यादा फायदे में
आइटी कंपनियों में TCS Infosys के शेयर सबसे ज्यादा फायदे में रहे। वहीं Asian Paint Axis Bank के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई। पिछले सत्र में सेंसेक्स 85.26 अंक यानी 0.14 प्रतिशत बढ़कर 61235.30 अंक पर बंद हुआ।
By Ashish DeepEdited By: Updated: Fri, 14 Jan 2022 04:32 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। वैश्विक बाजारों में नकारात्मक रुख और सभी ओर से बिकवाली के भारी दबाव के बीच शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स में 400 अंक से अधिक की गिरावट आयी। शाम को कारोबार खत्म होने पर बीएसई का मेन इंडेक्स 12 अंक गिरकर 61223 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 50 इंडेक्स 2 अंक गिरकर 18,255 पर बंद हुआ।
आइटी कंपनियों में TCS, Infosys के शेयर सबसे ज्यादा फायदे में रहे। वहीं Asian Paint, Axis Bank के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई। पिछले सत्र में सेंसेक्स 85.26 अंक यानी 0.14 प्रतिशत बढ़कर 61,235.30 अंक पर बंद हुआ। इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 45.45 अंक यानी 0.25 प्रतिशत की तेजी के साथ 18,257.80 अंक पर बंद हुआ
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक गुरुवार को पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे और उन्होंने 1,390.85 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.15 प्रतिशत गिरकर 84.34 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था। गुरुवार को बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) 278.15 लाख करोड़ रुपये के रिकार्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया। शेयर बाजारों में पिछले पांच कारोबारी सत्रों से जारी तेजी से कंपनियों का बाजार पूंजीकरण बढ़ा है।
बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स पिछले चार कारोबारी दिवसों में 1,633.46 अंक चढ़ा है। बाजार में जारी तेजी के बीच बीएसई की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण अबतक के उच्चतम स्तर 2,78,15,826.32 करोड़ रुपये हो गया। इसके साथ इस दौरान निवेशकों की संपत्ति 7,00,934.44 करोड़ रुपये बढ़ी।एचडीएफसी सिक्योरिटीज के खुदरा शोध प्रमुख दीपक जसानी ने कहा कि एनएसई में कारोबार की मात्रा हाल के औसत के बराबर रही। बिजली, धातु, पूंजीगत सामान और स्वास्थ्य सूचकांक चढ़े जबकि रियल्टी और बैंक सूचकांकों में गिरावट रही। बीएसई स्मॉलकैप और मिडकैप इंडेक्स (छोटी और मझोली कंपनियों के शेयरों से जुड़े सूचकांक) 0.38 प्रतिशत चढ़ा।
( Pti इनपुट के साथ )