Move to Jagran APP

M-Cap: टॉप-10 कंपनियों में से 6 का मार्केट कैप 1.85 लाख करोड़ रुपये बढ़ा, इन्फोसिस, LIC को सबसे ज्यादा फायदा

22 जुलाई से 28 जुलाई वाले कारोबारी हफ्ते में शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव भरा कारोबार रहा। बाजार में आई तेजी के बाद कई कंपनियों के एम-कैप में तेजी आई लेकिन वहीं कंपनी के एम-कैप में गिरावट देखने को मिली। आइए इस लेख में जानते हैं कि देश की टॉप-10 कंपनियां कौन-सी है और किन कंपनियों का बाजार पूंजीकरण बढ़ा है।

By Agency Edited By: Priyanka Kumari Updated: Sun, 28 Jul 2024 11:19 AM (IST)
Hero Image
Stocks Mcap: रिलायंस इंडस्ट्रीज का M-Cap घटा
पीटीआई, नई दिल्ली। शेयर मार्केट में लिस्टिंग टॉप-10 कंपनियों के मार्केट कैपिटलाइजेशन में इस हफ्ते भी बदलाव हुआ है। जहां एक तरफ इन्फोसिस का एम-कैप में उछाल आया है तो वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज के बाजार पूंजीकरण में गिरावट आई है।

पिछले हफ्ते मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज से टॉप-10 कंपनियों में से 6 कंपनियों का संयुक्त बाजार मूल्यांकन 1,85,186.51 करोड़ रुपये बढ़ गया। इन्फोसिस और जीवन बीमा निगम (LIC) टॉप गेनर रहे।

इन कंपनियों के एम-कैप में आई तेजी

  • एलआईसी का एम-कैप 44,907.49 करोड़ रुपये बढ़कर 7,46,602.73 करोड़ रुपये हो गया।
  • इन्फोसिस का एम-कैप 35,665.92 करोड़ रुपये बढ़कर 7,80,062.35 करोड़ रुपये हो गया।
  • आईटीसी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 35,363.32 करोड़ रुपये बढ़कर 6,28,042.62 करोड़ रुपये हो गया।
  • टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का बाजार पूंजीकरण 30,826.1 करोड़ रुपये बढ़कर 15,87,598.71 करोड़ रुपये हो गया।
  • भारती एयरटेल का एम-कैप 30,282.99 करोड़ रुपये बढ़कर 8,62,211.38 करोड़ रुपये हो गया।
  • एचडीएफसी बैंक का बाजार मूल्यांकन 8,140.69 करोड़ रुपये बढ़कर 12,30,842.03 करोड़ रुपये हो गया।

कम हुई इन कंपनियों का एम-कैप

  • मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज का एमकैप पिछले हफ्ते 62,008.68 करोड़ रुपये घटकर 20,41,821.06 करोड़ रुपये रह गया।
  • आईसीआईसीआई बैंक के एम-कैप में 28,511.07 करोड़ रुपये की गिरावट आई। अब बैंक का एम-कैप 8,50,020.53 करोड़ रुपये हो गया।
  • भारतीय स्टेट बैंक के एमकैप में 23,427.1 करोड़ रुपये गिरावट के साथ 7,70,149.39 करोड़ रुपये रह गया।
  • हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 3,500.89 करोड़ रुपये घटकर 6,37,150.41 करोड़ रुपये हो गया।
यह भी पढ़ें- ITR Filling: 31 जुलाई से पहले बदल सकते टैक्स रिजीम? क्या कहते हैं आयकर विभाग के नियम?

ये हैं टॉप-10 कंपनियां

एम-कैप की लिहाज से रिलायंस इंडस्ट्रीज अभी भी टॉप-1 कंपनी है। इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस, भारतीय स्टेट बैंक, एलआईसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर और आईटीसी आते हैं।

यह भी पढ़ें- LIC Scheme for Daughter: बेटी के लिए बेस्ट है कन्यादान पॉलिसी, 3000 रुपये के प्रीमियम पर मिलेगी 22 लाख रुपये की मैच्योरिटी