Move to Jagran APP

लिस्टिंग के कुछ ही समय बाद इन कंपनियों के स्टॉक बने Multibagger, निवेशकों को मिला 190 प्रतिशत तक रिटर्न

बाजार में जारी तेजी के बीच कई SME कंपनियों के स्टॉक मल्टीबैगर बन चुके हैं जिन्होंने अपने निवेशकों को जोरदार मुनाफा कमाकर दिया है। ये कंपनियां एसएमई एक्सचेंज पर लिस्ट हुईं है। आज हम आपको इस खबर में बताने जा रहे हैं उन कंपनियों के बारे में जिसके आईपीओ आने के बाद शेयर के लिस्टिंग डेट के कुछ ही समय के बाद 100 गुणा से अधिक का रिटर्न दिया है।

By Gaurav KumarEdited By: Gaurav KumarUpdated: Sat, 08 Jul 2023 05:00 PM (IST)
Hero Image
Stocks of these companies became Multibagger shortly after listing, investors got up to 190 percent returns
नई दिल्ली,बिजनेस डेस्क: जून में शेयर बजार में रही तेजी के बीच कई एसएमई (SME) कंपनियों के आईपीओ, एसएमई एक्सचेंज (SME Exchange) पर जबरदस्त प्रीमियम के साथ लिस्ट हुए थे। इन एसएमई शेयरों ने उन आवंटियों के निवेश को डबल किया जो मजबूत लिस्टिंग के बावजूद स्टॉक में निवेशित रहे।

आज हम आपको ऐसे 5 एसएमई आईपीओ के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।

वासा डेंटिसिटी आईपीओ (Vasa Denticity IPO):

कंपनी का आईपीओ 121 रुपये से 128 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के मूल्य बैंड पर लॉन्च किया गया था। एसएमई स्टॉक पर कंपनी के शेयर 65 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 211 रुपये पर लिस्ट हुए थे।

आपको बता दें की कंपनी के शेयर 2 जून 2023 को सूचीबद्ध हुए थे और आज वासा डेंटिसिटी शेयर की कीमत 370.65 रुपये प्रति शेयर है जो 190 प्रतिशत का रिटर्न है।

हेमंत सर्जिकल इंडस्ट्रीज (Hemant Surgical Industries):

कंपनी ने अपना आईपीओ 85 से 90 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के मूल्य बैंड पर लॉन्च किया था और यह 5 जून 2023 को बीएसई एसएमई एक्सचेंज पर 171 रुपये प्रति शेयर पर सूचीबद्ध हुआ।

लिस्टिंग की तारीख पर एसएमई स्टॉक 179.55 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया, जिससे इसके आवंटियों को लगभग 100 प्रतिशत रिटर्न मिला। आज हेमंत सर्जिकल इंडस्ट्रीज के शेयर की कीमत 228.50 रुपये है।

सोनालिस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (Sonalis Consumer Products):

कंपनी ने अपना आईपीओ 30 रुपये प्रति इक्विटी शेयर पर लॉन्च किया था। 19 जून 2023 को बीएसई एसएमई एक्सचेंज पर 38 रुपये प्रति शेयर के स्तर पर सूचीबद्ध हुआ, जिसने आवंटियों को लगभग 26 प्रतिशत का लिस्टिंग प्रीमियम दिया।

बीते शुक्रवार को कंपनी के शेयर 71.55 रुपये के स्तर पर समाप्त हुआ, जिससे उन आवंटियों को लगभग 140 प्रतिशत रिटर्न मिला।

क्रेयॉन्स एडवरटाइजिंग (Crayons Advertising):

कंपनी ने अपना आईपीओ 62 से 65 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के प्राइस बैंड पर लॉन्च किया था। आईपीओ 2 जून को 90 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। बीते शुक्रवार को, यह एसएमई स्टॉक 155.10 रुपये प्रति शेयर यानी 140 प्रतिशत का रिटर्न देकर बंद हुआ।

इन्फोलियन रिसर्च सर्विसेज ( Infollion Research Services):

इस कंपनी ने 80 से 82 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के मूल्य बैंड पर आईपीओ लॉन्च किया था। एसएमई स्टॉक 8 जून 2023 को एसएमई एक्सचेंज पर 155 प्रतिशत लिस्टिंग प्रीमियम के साथ 209 रुपये प्रति शेयर पर सूचीबद्ध हुआ। बीते शुक्रवार को इन्फोलियन रिसर्च सर्विसेज के शेयर की कीमत 186 रुपये के आसपास बंद हुआ।