Concord Biotech के IPO को आज से कर सकेंगे सब्सक्राइब, निवेश करने से पहले जानिए आईपीओ की बड़ी बातें
मशहूर निवेशक राकेश जुनझुनवाल के रेयर एंटरप्राइजेज द्वारा समर्थित कॉनकॉर्ड बायोटेक का आईपीओ आज से सब्सक्रीप्शन के लिए खुलने वाला है। यह आईपीओ एसबीएफसी फाइनेंस के बाद इस हफ्ते का दूसरा आईपीओ है। निवेश करने से पहले आपको इस आईपीओ की कुछ बड़ी बातें पता होनी चाहिए। जानिए क्या है इस आईपीओ का प्राइस बैंड और लॉट साइज। पढ़िए पूरी खबर।
By Gaurav KumarEdited By: Gaurav KumarUpdated: Fri, 04 Aug 2023 07:30 AM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क: कल बाजार में रही गिरावट के बाद आज की सुबह, सूरज की किरणें निवेशकों के लिए कमाई की नई उम्मीद लेकर आई है। दरअसल आज शेयर बाजार के बिग बुल कहे जाने वाले प्रसिद्ध निवेशक राकेश झुनझुनवाला की रेयर एंटरप्राइजेज (RARE Enterprises) द्वारा समर्थित कॉनकॉर्ड बायोटेक (Concord Biotech) का आईपीओ खुलने वाला है।
इस हफ्ते एसबीएफसी फाइनेंस (SBFC Finance) के बाद खुलने वाला यह दूसरा इनिशियल पब्लिक ऑफर (आईपीओ) है। चलिए आपको हम इस आईपीओ की कुछ बड़ी बातें बताते हैं।
क्या है आईपीओ डेट?
निवेशक इस ऑफर को आज से यानी 4 अगस्त से 8 अगस्त तक सब्सक्राइब कर सकते हैं। हालांकि एंकर निवेशकों के लिए कंपनी ने कल यानी 3 अगस्त को ऑफर खोला था।क्या है प्राइस बैंड?
कॉनकॉर्ड बायोटेक ने इस आईपीओ का प्राइस बैंड प्रति शेयर 705 से 741 रुपये तय किया है।कितना है आईपीओ साइज?
कंपनी ऊपरी मूल्य बैंड पर 2.09 करोड़ से अधिक इक्विटी शेयरों या 20 प्रतिशत इक्विटी के आईपीओ से 1,550.59 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है।कंपनी इस इश्यू में केवल हेलिक्स इन्वेस्टमेंट होल्डिंग्स पीटीई लिमिटेड (Helix Investment Holdings Pte Limited) द्वारा ऑफर-फॉर-सेल (ओएफएस) शामिल है, जो एशिया में हेल्थकेयर-केंद्रित निजी इक्विटी फंड, क्वाड्रिया कैपिटल फंड एलपी (Quadria Capital Fund LP) द्वारा समर्थित है।
इस ऑफर में ESOP के लिए 10,000 इक्विटी शेयरों का आरक्षण भी शामिल है, जिन्हें ये शेयर 70 रुपये प्रति शेयर की छूट पर मिलेंगे।