Sukanya Samriddhi Yojana: इस सरकारी स्कीम में निवेश करने पर आपको हो सकता है 41 लाख का फायदा, जानिए कैसे
Sukanya Samriddhi Yojana सरकार ने हाल के दिनों में ऐसी कई छोटी निवेश योजनाएं शुरू की हैं जिनमें निवेश करके आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं। ऐसी ही एक योजना के बारे में हम आपके बता रहे हैं।
By Siddharth PriyadarshiEdited By: Updated: Tue, 20 Sep 2022 10:50 AM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Sukanya Samriddhi Yojna- SSY: छोटी-छोटी बचत योजनाएं हर निवेशक के लिए एक बड़ा आकर्षण होती हैं। सरकार की ओर से इन दिनों कई स्माल सेविंग स्कीम्स (Small Saving Schemes) चलाई जा रही हैं, जो आपके लिए बहुत फायदेमंद हो सकती हैं। इनमें थोड़ा पैसा लगाकर मोटा मुनाफा कमाया जा सकता है। अगर आपके पास एकमुश्त पैसा नहीं जुट पाता तो आप थोड़ा-थोड़ा निवेश करके भविष्य के लिए अच्छा-खासा फंड बना सकते हैं।
ऐसी ही एक योजना है सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojna- SSY)। यह योजना देश की बेटियों का भविष्य संवारने के लिए बनाई गई है। अगर आप भी अपनी बेटी की शादी या उसकी अच्छी शिक्षा के लिए निवेश करना चाहते हैं तो सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश करना एक अच्छा विकल्प है।
मात्र 250 रुपये से शुरू कर सकते हैं निवेश
इस योजना के तहत 10 साल या उससे कम उम्र की लड़की के अभिभावक या माता-पिता अकाउंट खुलवा सकते हैं। इसमें निवेश की लागत भी बहुत कम आती है। केवल 250 रुपये से निवेश शुरू किया जा सकता है। अधिकतम 1.50 लाख रुपये तक इस योजना के तहत जमा कर सकते हैं।कितना मिलता है ब्याज
इस योजना में ब्याज भी अन्य योजनाओं के मुकाबले बेहतर मिलता है। फिलहाल इस योजना में सालाना 7.6 फीसदी के हिसाब से ब्याज मिल रहा है। अगर अधिकतम निवेश की लिमिट 1.50 लाख रुपये को आधार बनाया जाए तो मंथली आपको इस योजना में 12500 रुपये देने होते है।अगर यही ब्याज दर बनी रहे तो 14 साल तक लगातार निवेश करने पर आपका कुल मूलधन 22.50 लाख रुपये हो जाता है। मैच्योरिटी पर आपको 63.65 लाख रुपये मिल सकते हैं। इस तरह आपको 41.15 लाख रुपये का फायदा हुआ। इस योजना में टैक्स छूट में लाभ भी मिलता है।