Sukanya Samriddhi Yojana का अकाउंट हो जाएगा फ्रीज, जल्द ही करें ये काम
Sukanya Samriddhi Yojana Notification केंद्र सरकार और राज्य सरकार महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए कई तरह की स्कीम चला रहे हैं। इन स्कीम में सरकार महिला को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई बचत योजना भी चलाती है। अगर आपने अभी तक पैन को आधार से लिंक नहीं करवाया है तो आपका अकाउंट फ्रीज भी हो सकता है। (जागरण फाइल फोटो)
By Priyanka KumariEdited By: Priyanka KumariUpdated: Sun, 30 Jul 2023 11:00 AM (IST)
नई दिल्ली,बिजनेस डेस्क। सरकार द्वारा महिलाओं के लिए कई तरह की योजना चलाई जा रही है। अब सभी सेविंग स्कीम को आधार से पैन कार्ड और आधार कार्ड को अनिवार्य कर दिया है। अगर किसी भी पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPP), सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (SCSS), सुकन्या समृद्धि योजना (SSY), महिला सम्मान योजना जैसी कोई भी स्कीम में स्कीम धारक का अकाउंट को पैन कार्ड और आधार कार्ड से लिंक नहीं होता है तो वह अब इस स्कीम में निवेश नहीं कर पाएगा।
अगर आपके पास भी सुकन्या अकाउंट है और अपने अकाउंट को पैन और आधार से लिंक नहीं है तो आपका अकाउंट फ्रीज हो जाएगा। अगर आपका अकाउंट फ्रीज हो जाता है तो आप फिर इस योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा। ऐसे में योजना धारक को कई नुकसान का सामना भी करना पड़ सकता है।
सुकन्या समृद्धि योजना क्या है
केंद्र सरकार ने बेटियों की पढ़ाई और शादियों के लिए सुकन्या समृद्धि योजना की शुरुआत की है। यह योजना पूरी तरह से सरकारी योजना है। इस योजना का उद्देश्य देश की लड़कियों और महिलाओं को आर्थिक सहायता देना है। इस योजना का लाभ उठा कर परिवार में जन्म लेने वाली बेटियां आर्थिक सहायता मिलती है। इस से वह आर्थिक तौर पर सशक्त हो जाती है। इस योजना में योजना धारक को 8 फीसदी का ब्याज मिलता है। इस योजना में जमा की गई राशि 2 साल के बाद मैच्योर हो जाती है।
आपका अकाउंट फ्रीज कब होगा
वित्त मंत्रालय ने एक नोटिफिकेशन के अनुसार सभी स्मॉल सेविंग स्कीम को लिए नो योर कस्टमर (KYC) को अनिवार्य कर दिया है। योजना धारक को पैन या फिर फॉर्म 60 भरने की आवश्यकता होती है। अगर अकाउंट खोलते समय पैन कार्ड नहीं जमा किया है तो आपको दो महीने के भीतर आधार कार्ड जमा करना होता है। अगर आपने 31 मार्च 2023 के बाद अकाउंट खुलवाया है तो आपको पैन से आधार लिंक करवाना जरूरी है।