Move to Jagran APP

Sula Vineyards IPO: आज हो सकता है शेयरों का अलॉटमेंट, ऑनलाइन चेक करें आईपीओ मिला या नहीं

Sula Vineyards IPO हाल ही आए सुला वाइनयार्ड्स आईपीओ के शेयरों का अलॉटमेंट आज निवेशकों को मिल सकता है। आईपीओ कुल 2.33 गुना सब्सक्राइब हुआ था। रिटेल के लिए रिजर्व रखे गए 33 प्रतिशत हिस्से को 1.65 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था

By Abhinav ShalyaEdited By: Updated: Mon, 19 Dec 2022 09:30 AM (IST)
Hero Image
Sula Vineyards IPO Allotment today (Jagran File Photo)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। शराब बनाने वाली कंपनी सुला वाइनयार्ड्स के आईपीओ का अलॉटमेंट आज जारी हो सकता है। आईपीओ के शेड्यूल के मुताबिक आईपीओ के तहत आने वाले शेयर अलॉटमेंट की तारीख 19 दिसंबर है। ऐसे में जिन निवेशकों ने इस आईपीओ के आवेदन किया था। उनके डीमैट अकाउंट में शेयर 21 दिसंबर तक क्रेडिट हो सकते हैं। 22 दिसंबर को आईपीओ की लिस्टिंग NSE और BSE हो सकती है।

सुला वाइनयार्ड्स आईपीओ का स्टेटस आप घरे बैठे ही ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) की आधिकारिक वेबसाइट या फिर आईपीओ के आधिकारिक रजिस्ट्रार केफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड की वेबसाइट पर जाना होगा।

Sula Vineyards का सब्सक्रिप्शन

सुला वाइनयार्ड्स का पूरा आईपीओ ओएफएस था। कंपनी ने आईपीओ के जरिए 960.35 करोड़ रुपये जुटाए थे। आईपीओ को निवेशकों की ओर से भी औसत रिस्पांस मिला था। आईपीओ कुल 2.33 गुना सब्सक्राइब हुआ था। आईपीओ में QIB के लिए रिजर्व 50 प्रतिशत हिस्सा 4.13 गुना और NII के लिए रिजर्व 15 प्रतिशत हिस्सा 1.51 गुना सब्सक्राइब हुआ था, जबकि रिटेल के लिए रखे गए 33 प्रतिशत हिस्से को 1.65 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था।

BSE की वेबसाइट पर ऐसे चेक करें स्टेटस

  • सबसे पहले आपको बीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • या फिर आप सीधे इस लिंक पर bseindia.com/investors/appli_check.aspx क्लिक कर सकते हैं।
  • फिर 'Sula Vineyards IPO' का चयन करें।
  • इसके बाद आईपीओ आवेदन के दौरान मिले एप्लीकेशन नंबर को दर्ज करें।
  • फिर पैन संख्या दर्ज करें।
  • इसके बाद 'I'm not a robot' पर क्लिक करें।
  • फिर सबमिट बटन पर क्लिक करें।
पूरी प्रक्रिया के बाद आपकी स्क्रीन पर आईपीओ अलॉटमेंट स्टेटस होगा।

KFintech की वेबसाइट पर ऐसे चेक करें स्टेटस

  • सुला वाइनयार्ड्स के आधिकारिक रजिस्ट्रार केफिन टेक की वेबसाइट पर भी जाकर आप अलॉटमेंट चेक कर सकते हैं।
  • इसके आपको केफिन टेक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके अलावा आप kprism.kfintech.com/ipostatus पर सीधा क्लिक कर सकते हैं।
  • फिर आपको सुला वाइनयार्ड्स सेलेक्ट करना होगा।
  • फिर पैन और एप्लीकेशन नंबर दर्ज करें।
  • इसके बाद कैप्चा दर्ज कर सबमिट पर क्लिक करें।
पूरी प्रक्रिया के बाद आपकी स्क्रीन पर आईपीओ अलॉटमेंट स्टेटस होगा।