Move to Jagran APP

जेट-एतिहाद सौदे में सुप्रीम कोर्ट ने फंसाई पेंच

जेट-एतिहाद सौदा अभी परवान नहीं चढ़ पाया है। इस सौदे में एक और अड़चन आ गई है। अब सुप्रीम कोर्ट ने पेंच फंसा दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने जेट-एतिहाद सौदे मामले पर जेट, एतिहाद समेत सरकार को नोटिस भेजा है। सुप्रीम कोर्ट ने जेट-एतिहाद सौदे को लेकर जेट एयरवेज, एतिहाद एयरवेज, विमानन मंत्रालय, एफआईपीबी और वाणिज्य मंत्रालय को नोटिस भेजा है।

By Edited By: Updated: Mon, 30 Mar 2015 06:40 PM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली। जेट-एतिहाद सौदा अभी परवान नहीं चढ़ पाया है। इस सौदे में एक और अड़चन आ गई है। अब सुप्रीम कोर्ट ने पेंच फंसा दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने जेट-एतिहाद सौदे मामले पर जेट, एतिहाद समेत सरकार को नोटिस भेजा है। सुप्रीम कोर्ट ने जेट-एतिहाद सौदे को लेकर जेट एयरवेज, एतिहाद एयरवेज, विमानन मंत्रालय, एफआईपीबी और वाणिज्य मंत्रालय को नोटिस भेजा है। सुप्रीम कोर्ट ने जेट-एतिहाद सौदे पर सभी से 4 हफ्ते में जवाब मांगा है। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने इस सौदे पर रोक लगाने से इन्कार किया है।

पढ़ें : जेट और एतिहाद के सौदे पर कैबिनेट की मुहर

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट जेट-एतिहाद सौदे के खिलाफ दायर जनहित याचिका पर सुनवाई करने को राजी हो गई थी। इस याचिका में भाजपा नेता सुब्रह्माण्यम स्वामी ने इस सौदे को केंद्र द्वारा दी गयी मंजूरी खारिज किए जाने की मांग की थी। मामले को रखते हुए स्वामी ने कहा कि केंद्र सरकार ने सौदे को मंजूरी दे दी है, उसे देखते हुए इस मामले पर तत्काल सुनवाई किए जाने की जरूरत है।

पढ़ें : जेट और स्पाइस जेट का किराया हुआ महंगा

एक भारतीय विमानन कंपनी में किसी विदेशी विमानन कंपनी द्वारा पहली बार निवेश किया जा रहा है। जेट एयरवेज ने अपनी 24 प्रतिशत हिस्सेदारी करीब 2,058 करोड़ रुपये में एतिहाद एयरवेज को बेचने की अपनी योजना की घोषणा 24 अप्रैल को की थी। यह किसी भारतीय एयरलाइन में एक विदेशी कंपनी की ओर से निवेश का पहला सौदा है।