जेट-एतिहाद सौदे में सुप्रीम कोर्ट ने फंसाई पेंच
जेट-एतिहाद सौदा अभी परवान नहीं चढ़ पाया है। इस सौदे में एक और अड़चन आ गई है। अब सुप्रीम कोर्ट ने पेंच फंसा दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने जेट-एतिहाद सौदे मामले पर जेट, एतिहाद समेत सरकार को नोटिस भेजा है। सुप्रीम कोर्ट ने जेट-एतिहाद सौदे को लेकर जेट एयरवेज, एतिहाद एयरवेज, विमानन मंत्रालय, एफआईपीबी और वाणिज्य मंत्रालय को नोटिस भेजा है।
नई दिल्ली। जेट-एतिहाद सौदा अभी परवान नहीं चढ़ पाया है। इस सौदे में एक और अड़चन आ गई है। अब सुप्रीम कोर्ट ने पेंच फंसा दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने जेट-एतिहाद सौदे मामले पर जेट, एतिहाद समेत सरकार को नोटिस भेजा है। सुप्रीम कोर्ट ने जेट-एतिहाद सौदे को लेकर जेट एयरवेज, एतिहाद एयरवेज, विमानन मंत्रालय, एफआईपीबी और वाणिज्य मंत्रालय को नोटिस भेजा है। सुप्रीम कोर्ट ने जेट-एतिहाद सौदे पर सभी से 4 हफ्ते में जवाब मांगा है। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने इस सौदे पर रोक लगाने से इन्कार किया है।
पढ़ें : जेट और एतिहाद के सौदे पर कैबिनेट की मुहर