Tulsi Tanti के निधन के बाद धड़ाम हुआ Suzlon Energy का शेयर, 11 अक्टूबर को आने वाला है राइट्स इशू
Suzlon Energy Share Price तुलसी तांती (Tulsi Tanti) के निधन के बाद सोमवार को सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) के शेयर की कीमत में बड़ी गिरावट हुई है। तुलसी तांती का निधन बीते शनिवार को कार्डियक अरेस्ट के कारण हुआ था।
By Abhinav ShalyaEdited By: Updated: Mon, 03 Oct 2022 02:46 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। भारत की बड़ी विंड एनर्जी कंपनी सुजलॉन एनर्जी का शेयर सोमवार को करीब 14 प्रतिशत तक गिर गया। शेयर की कीमत में ठीक कंपनी के संस्थापक तुलसी तांती की मृत्यु के बाद कमी आई है। कल रविवार को सुजलॉन एनर्जी ने बताया था कि कंपनी के एमडी तांती की अहमदाबाद से पुणे जाते समय कार्डियक अरेस्ट के कारण मृत्यु हो गई थी।
बता दें, एनएसई पर सोमवार को कंपनी का शेयर 13.79 प्रतिशत गिरकर 7.50 रुपये पर आ गया था। इससे पहले के कारोबारी सत्र में शेयर 8.70 पर बंद हुआ था। खबर लिखे जाने तक शेयर रिकवर करके 7.90 के आसपास कारोबार कर रहा है। तांती की मृत्यु ऐसे समय पर हुई है, जब कंपनी का 1,200 करोड़ रुपये राइट्स इशू 11 अक्टूबर को खुलने वाला है।
तांती शनिवार को अहमदाबाद में कंपनी के आने वाले राइट्स इशू को लेकर बैठके कर रहे थे। गाड़ी में उन्हें अचानक से बेचैनी हुई, जिसके बाद उन्हें आनन-फानन हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन हॉस्पिटल पहुंचने से पहले उनकी मृत्यु हो गई थी।