Suzlon Share: भारी बिकवाली के बाद अब लगा अपर सर्किट, अब बेचें या खरीदें?
एनर्जी सेक्टर की कंपनी सुजलॉन एनर्जी के शेयर(Suzlon Energy Share) के शेयर में जारी बिकवाली पर ब्रेक लगा। कंपनी के शेयर ने आज अपर सर्किट को टच किया जबकि बुधवार के कारोबारी सत्र में शेयर में भारी बिकवाली आई थी। ऐसे में अब शेयर में आई तेजी के बाद निवेशको कन्फ्यूज हैं कि वह शेयर को बेचें या फिर खरीदें। आइए इस सवाल का जवाब आर्टिकल में जानते हैं।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। शेयर बाजार में जारी बिकवाली भरे कारोबार के बीच सुजलॉन एनर्जी के शेयर(Suzlon Energy Share) में आज अपर सर्किट लगा है। आज सुबह के कारोबारी सत्र में शेयर 54.03 रुपये प्रति शेयर पर खुला और करीब 11 बजे इसमें अपर सर्किट लग गया। पिछले एक हफ्ते के सत्र में शेयर 14 फीसदी तक गिर गया था।
क्यों लगा अपर सर्किट
आज शेयर में भारी वॉल्युम देखने को मिला। बीएसई की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार आज सुबह 11 बजे के लगभग 50,375,662 शेयर का कारोबार हो गया था। इसके बाद निवेशकों ने शेयर को खरीदने में दिलचस्पी दिखाई जिसके बाद इसमें अपर सर्किट लग गया। आपको बता दें कि जब ज्यादा निवेशक शेयर खरीदने वाले होते हैं तो कुछ समय के लिए ट्रेडिंग पर रोक लगा दी जाती है।
अब ऐसे में जिन निवेशकों के पास कंपनी के शेयर हैं वह असमंजस में हैं कि स्टॉक को बेचा जाए या फिर खरीदा जाए।
खरीदें या बेचें शेयर?
Invest4edu के को-फाउंडर अदित्य अग्रवाल के अनुसार शेयर में खरीदारी या बिकवाली को लेकर कोई फैसला जल्दबादी में न करें। आने वाले समय में शेयर में और तेजी देखने को मिल सकता है। मार्केट एक्सपर्ट ने सुजलॉन शेयर का टारगेट करीब 80-85 रुपये प्रति शेयर दिया है। एक्सपर्ट ने कहा कि शेयर प्राइस 100 रुपये पहुंचने में अभी समय लगेगा।
आगामी समय में कंपनी के शेयर में उछाल आ सकता है क्योंकि एफआईआई की तरफ से निवेश जारी है। सितंबर 2024 में कंपनी में एफआईआई की हिस्सेदारी 23.72 फीसदी हो गई, जो सितंबर 2023 में 10.88 फीसदी थी।
यह भी पढ़ें: 2047 तक रिन्यूएबल एनर्जी से 18 लाख मेगावाट बिजली बनाने का प्लान, कैसे हासिल होगा टारगेट?