अमेरिका में Silicon Valley Bank डूबने पर इस भारतीय बैंक को देनी पड़ गई सफाई, जानिए क्या है पूरा मामला
Silicon Valley Bank (SVB) अमेरिका सिलिकॉन वैली बैंक के फेल होने के बाद मुंबई के एक कोऑपरेटिव बैंक सफाई देनी पड़ गई है। हम अपनी रिपोर्ट में इस मामले के बारे में पूरे विस्तार से बताएंगे। (जागरण फाइल फोटो)
By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav ShalyaUpdated: Sun, 12 Mar 2023 12:26 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। अमेरिका के बड़े रिटेल बैंकों में से एक सिलिकॉन वैली बैंक (Silicon Valley Bank- SVB) डूब गया है। इसका असर वहां के बैंकिंग सिस्टम पर पड़ने की आंशका जताई जा रही है, लेकिन आपका जानकार हैरानी होगी कि इस अमेरिकी बैंक फेल होने के कारण एक भारतीय बैंक को सफाई देनी पड़ी है।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल मुंबई में SVC Bank नाम से एक कोऑपरेटिव बैंक है। अमेरिका में डूब चुके बैंक का नाम SVB है। दोनों बैंकों की ब्रांडिंग का रंग भी एक ही है। इस कारण लोग दोनों बैंकों के नामों को लेकर कंफ्यूज हो रहे हैं। इस पर बैंक ने सफाई जारी की है।
SVC Bank ने दिया स्पष्टीकरण
मुबंई के एवीसी कोऑपरेटिव बैंक (SVC Co-operative Bank) ने स्पष्टीकरण जारी कर कहा है कि SVC Bank किसी भी प्रकार से अमेरिका के कैलिफोर्निया स्थित सिलिकॉन वैली बैंक (SVB) से संबंधित नहीं है। हम अपने सदस्यों, ग्राहकों और अन्य पक्षों से अनुरोध करते हैं कि वे बेबुनियाद अफवाहों पर ध्यान न दें। साथ ही बैंक ने कहा कि वे ऐसे लोगों के खिलाफ एक्शन लेंगे, जो ब्रांडिंग की समानता के कारण अफवाह फैला रहे हैं।
बता दें, SVC Co-operative Bank का पूरा नाम शमराव विट्ठल कोऑपरेटिव बैंक है। इस बैंक की स्थापना 116 साल पहले हुई थी। बैंक केवल भारत में ही कारोबार करता है।