स्वाति मालीवाल के पास हैं एशियन पेंट्स, TCS जैसी 9 कंपनियों के शेयर; कुल इतनी संपत्ति की हैं मालकिन
स्वाति मालीवाल के चुनावी हलफनामे के मुताबिक उनकी कुल संपत्ति करीब 20 लाख रुपये है। इसमें जेवरात नकदी और नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट के साथ उनका शेयर बाजार में निवेश भी शामिल है। हालांकि स्वाति के पास कोई गाड़ी नहीं है और ना ही उन्होंने कोई लोन ले रखा है। आइए जानते हैं कि स्वाति मालीवाल ने किन एसेट और शेयरों में निवेश कर रखा है।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (AAP) की नेता और राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने अपनी पार्टी से जुड़े कुछ लोगों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका दावा है कि वह सीएम अरविंद केजरीवाल से मिले मुख्यमंत्री आवास गई थीं, जहां उनके साथ बदसलूकी की गई। हालांकि, AAP नेताओं ने स्वाति के सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है। उनका कहना है कि स्वाति बीजेपी के इशारे पर AAP के खिलाफ काम कर रही हैं।
आइए जानते हैं कि स्वाति के पास कितनी संपत्ति है और उन्होंने किन-किन चीजों में निवेश कर रखा है।स्वाति मालीवाल के चुनावी हलफनामे के मुताबिक, उनकी कुल संपत्ति करीब 20 लाख रुपये है। ठीक-ठीक कहें, तो 19,22,514 रुपये। इसमें जेवरात, नकदी और नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट के साथ उनका शेयर बाजार में निवेश भी शामिल है। हालांकि, स्वाति के पास कोई गाड़ी नहीं है और ना ही उन्होंने कोई लोन ले रखा है।
स्वाति मालीवाल ने इन शेयरों में किया है निवेश
शेयर | निवेश |
एशियन पेंट्स | 2,18,107 रुपये |
RHI Magneseta | 1,20,495 रुपये |
टीसीएस | 1,12,132 रुपये |
टाइटन | 1,55,822 रुपये |
Alkyl Amines | 66,093 रुपये |
फाइन ऑर्गेनिक्स | 58,380 रुपये |
ग्राइंडवेल नॉर्टन | 57,973 रुपये |
पिडीलाइट | 54,537 रुपये |
GMM PF | 47,272 रुपये |
अगर NSC और PPF की बात करें, तो दोनों में स्वाति ने डेढ़-डेढ़ लाख रुपये का निवेश कर रखा है यानी कुल 3 लाख रुपये। वहीं, ज्वैलरी उनके पास 6,62,450 रुपये की है। इसमें ज्यादातर हिस्सा सोने का है। वहीं, चांदी उनके पास सिर्फ 250 ग्राम है, जिसका मूल्य 20 हजार रुपये के करीब है। उन्होंने करीब 17 हजार रुपये की एलआईसी ले रखी है।यह भी पढ़ें : स्वाति मालीवाल के साथ 13 मई को क्या हुआ था? दिल्ली पुलिस ने CM आवास पर किया सीन रीक्रिएट किया
यह भी पढ़ें : 'स्वाति मालीवाल के पीछे बड़ी साजिश, 13 मई को BJP ने उन्हें CM ऑफिस भेजा', मंत्री आतिशी ने बताया पूरा घटनाक्रम